BREAKING NEWS

आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾

मानसून सत्र में भी एकजुट नहीं रह पाया विपक्ष ! कांग्रेस की बुलाई सर्वदलीय बैठक से AAP व TMC नदारद

संसद को दोनों सदनों में मानसून सत्र चल रहा हैं।  जंहा विपक्ष सरकार से कई मुद्दो पर चर्चा को लेकर अड़ा हैं , सदन में सभापति की चेयर के पास बोर्ड व बैनर उछाले गए।  जिससे क्षुब्ध होकर सभापति ने कई सदस्यों को इस सप्ताह सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया। जिसके बाद पूरा विपक्ष निलंबित सदस्य़ों के पक्ष में संसद में आवाज उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा सरकार से सवाल पूछने लोगों ने साहब के कहने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया हैं।  लेकिन सबसे बड़ी बात हैं की विपक्ष सरकार के खिलाफ एकजुट नही हो पा रहा हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना ली।

दोनों सदनों के 23  सदस्यों को किया गया निलंबित

12 सांसदों के निलंबन पर विवाद, जानिए क्या है संसदीय नियम और विपक्ष क्या उठा  रहा सवाल? - 12 mps suspended from rajya sabha know parliamentary process  what is rule 256 ntc - AajTak

 लोकसभा से 4 और राज्यसभा से 19 सदस्यों को निलंबित किया गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में फ्लोर स्ट्रेटजी तैयार करने के लिए बैठक बुलाई थी। जिसमें डीएमके, आरजेडी, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, शिवसेना, आरएलडी, एमडीएमके, आईयूएमएल, आरएसपी और एनसी शामिल हुई थीं। जबकि, टीएमसी और आप गायब रही।

टीएमसी सांसदो ने सभापति को तंख्तिया दिखाने का किया विरोध 

भाजपा को फूटी आंख ना देखने वाली टीएमसी भाजपा के समर्थन में दिखाई पड़ रही हैं।  कांग्रेस व अन्य दलों के सांसद सभापति की चेयर की तरफ बैनर व पर्चे उछाल रहे थे , विपक्षी दलों के इस कृत्य का टीएमसी सांसदो ने विरोध किया , जिसके बाद से ही विपक्षी सांसदो में फूट का असर दिखाईं दिया।  

खड़गे बोलें - देखते हैं कौन आएगा और कौन नहीं आएगा 

लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हमारा काम सभी दलों को बुलाकर उनकी आवाज को बुलंद करना हैं। अगर उनके पास अलग एजेंडा है,   तो यह अलग बात है। मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी साथ जाएं और एकजुट होकर लड़ें। गिनती नहीं आप लोगों के मुद्दों को कैसे उठा रहे हैं।   और वे कैसे विपक्षी दलों के खिलाफ काम कर रहे है। यह जरूरी है।'

आपको बता दे की संसद के मानसून सत्र में कार्रवाई  हंगामे के चलते बाधित हो रही हैं । सरकार विपक्षी दलों व सांसदो से शांति के चर्चा करने का आग्रह  कर रही हैं । लेकिन विपक्षी  सांसद अग्निवीर , महंगाई जैसे मद्दो पर सरकार से चर्चा के लिए अड़ा हुआ हैं । भाजपा नेताओं ने कहा विपक्षी सांसद हंगामा करने के बजाय सदन के अंदर अपनी आवाज उठाए सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं ।