पहले भी हो चुकी है INDIA को BHARAT करने की मांग, जानिये कब ?

लोकसभा चुनाव से पहले एक विपक्षीय गठबंधन का निर्माण किया गया जिसका नाम इंडिया रखा गया। यह वहींविपक्षी गठबंधन है जो यह दावा करती है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटा कर रहेगी । इस गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद ही देश में कई विवादित चर्चाएं हुई।
पहले भी हो चुकी है INDIA को BHARAT करने की मांग, जानिये कब  ?
Published on
लोकसभा चुनाव से पहले एक विपक्षीय गठबंधन का निर्माण किया गया जिसका नाम इंडिया रखा गया। यह वहींविपक्षी गठबंधन है जो यह दावा करती है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटा कर रहेगी । इस गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद ही देश में कई विवादित चर्चाएं हुई। जहां हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित दिनों के लिए निमंत्रण पत्र में भेजे गए नाम पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था। इसके बाद से ही देश में एक और हंगामा शुरू हो गया विपक्ष ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर या आप डालती रही की वह देश का नाम इंडिया बदलकर भारत रखना चाहते हैं।और उनको इस  गठबंधन से और उसके नाम से काफी चिढ़ है। बता दे कि देश के नाम को बदलने को लेकर अफवाह आए तेजी से फैल रही है। लेकिन आपको बता दे कि ऐसा पहला मौका नहीं है जब देश के नाम को बदलने को लेकर विवाद छिड़ा है बल्कि इससे पहले भी एक ऐसा मौका आया था जब देश के नाम को बदलकर भारत रखने का प्रस्ताव दिया गया था। 
मुलायम सिंह यादव ने दिया था प्रस्ताव!
आज हम इस शख्स की बात कर रहे हैं जिसमें सालों पहले इंडिया के नाम को लेकर प्रस्ताव दिया था जिसमें उन्होंने इंडिया बदलकर भारत नाम रखने को लेकर मांग की थी। जी हां हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। जी हां उन्होंने साल 2014 में यानी की 20 साल पहले कुछ ऐसा ही प्रस्ताव रखा था जहां उन्होंने इंडिया बदलकर भारत नाम रखने को कहा था। जहां यह प्रस्ताव विधानसभा में पास भी हो चुका था मुलायम सिंह यादव देश का नाम बदलना चाहते थे। बता दे कि भारतीय संविधान अनुच्छेद एक के तहत इंडिया था इस भारत के स्थान पर भारत तथा इस इंडिया का संशोधन रखा गया था। जिस बीच मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि मैं चाहता हूं की संविधान में जहां भारत के नाम को लेकर लिखा गया है "इंडिया डेट इस भारत" और  "भारत डेट इज इंडिया" लिख दिया जाए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com