Bank Holidays In November 2023: अगले महीने यानी की नवंबर में कई त्योहार आने वाले है। आपमें से कई लोग इन त्योहारों पर खास प्रकार की तैयारी कर रहे होगें। पर मार्केट से खरीदारी के लिए आपको पैसे की जरूरत होगी और हो सकता है कि आपको बैंक जाना पड़े। हालांकि आज कल ऑनलाइन बैंक सिस्टम आने से सभी का काम आसान हो गया है। अगर आपको भी अगले महीने बैंक से जुड़े किसी भी प्रकार का कोई काम है, तो आप जल्द ही पूरा कर ले क्योंकि देश के कई राज्यों में नवंबर में आधे महीने यानी 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंक के काम और छुट्टी हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होते है। बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नवंबर बैंक अवकाश सूची के अनुसार, इस महीने बैंक सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार सहित 15 दिन बंद रहेंगे।