बिहार के मुख्यमंत्री का एक दल से दूसरे दल में जाने का यह सिलसिला 10 साल से ही जारी है जहां उन्होंने 10 साल के भीतर चार बार सियासी पलटी मारी है। हाल ही में g20 में हुई बैठक के दौरान बिहार की गलियों में उनके पीएम मोदी के साथ आई नीतीश कुमार की तस्वीर को लेकर खुलकर चर्चा की जा रही है। जहां उन्होंने g20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एनडीए गठबंधन के टूटने के बाद नीतीश कुमार जिस तरह से इस समारोह में दिखाई दिए यह मुलाकात उससे बेहद अलग थी दोनों के बीच जिस तरह के हावभाव दिख रहे थे उसे कई तरह के कयास भी लगने शुरू हो गए हैं। बता दे की साल 2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार की कुछ ऐसी ही मुलाकात हुई थी जिसके बाद सिर्फ दो महीने के अंतराल में ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ खुद को एनडीए में शामिल कर लिया था और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।