लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

जाति रहित समाज बनाना है तो अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना ही होगा : कुमारी शैलजा

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 82 साल पहले अपनी पौत्री मनु गांधी के अंतरजातीय विवाह की सराहना की थी।

अंतरजातीय विवाह को ले कर हुई हिंसा की कुछ हालिया घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्यसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सदस्य कुमारी शैलजा ने कहा कि इस तरह की हिंसा पर रोक लगाने के लिए सबको एकजुट हो कर दृढ़ता से आवाज उठानी होगी तब ही जाति रहित समाज बन सकेगा। 
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 82 साल पहले अपनी पौत्री मनु गांधी के अंतरजातीय विवाह की सराहना की थी। संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर ने जाति रहित समाज की कल्पना की थी। 
शैलजा ने कहा, “लेकिन जाति रहित समाज तब ही बन पाएगा जब अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा मिलेगा। पिछले कुछ समय से अंतरजातीय विवाह को लेकर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। संपन्न वर्ग में अगर अंतरजातीय विवाह हो तो इसकी सराहना होती है अन्यथा हिंसा की घटनाएं होती हैं।”
उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक विधायक की बेटी के एक दलित युवक से विवाह की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि कई राज्यों में अंतरजातीय विवाह का विरोध और हिंसा के मामले सामने आए हैं। शैलजा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 2018 में अंतरजातीय विवाह करने वालों के लिए संरक्षण गृहों की व्यवस्था दी थी ‘‘लेकिन सवाल यह उठता है कि कितने संरक्षण गृह बनाए जाएंगे और इनमें कितने लोग संरक्षण लेंगे ?’’ 
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2006 में अंतरजातीय विवाह करने वाले छह दंपतियों ने संरक्षण गृहों में शरण ली जबकि 2014 में 456 लोगों ने शरण ली। शैलजा ने कहा कि आजादी के इतने साल के बाद भी अंतरजातीय विवाह को लेकर होने वाली हिंसा की घटनाएं पीड़ादायी हैं। उन्होंने सरकार से इस समस्या का हल निकालने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसी हिंसा पर रोक के लिए एकजुट हो कर आवाज उठानी होगी। शून्यकाल में ही तृणमूल कांग्रेस के अबीर रंजन बिस्वास ने पश्चिम बंगाल की हुगली नदी में एकत्र गाद का मुद्दा उठाया। 
उन्होंने कहा कि करीब आधा राज्य इस समस्या से प्रभावित है और लाखों लोगों की आजीविका पर इसका असर पड़ रहा है। बिस्वास ने कहा ‘‘फरक्का में तापीय बिजली संयंत्र है और इसका अपशिष्ट हुगली के तटीय हिस्से में डाला जाता है। यह भी पानी में मिलता है। कई जहाज हुगली से गुजरते हैं और गाद की वजह से उनकी आवाजाही पर असर पड़ता है।’’ 
उन्होंने हुगली की गाद निकालने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसा करने से न केवल जहाजों की आवाजाही सुगम होगी बल्कि लोगों की परेशानी भी दूर होगी। तृणमूल कांग्रेस के ही सुखेन्दु शेखर राय ने बेंगाल कैमिकल्स एवं फर्मास्युटिकल लिमिटेड के विनिवेश का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस कंपनी ने पिछले साल 25 करोड़ रूपये का सकल लाभ अर्जित किया था। 
उन्होंने कहा कि लाभ की यही दर रही तो यह कंपनी 2025 तक मिनीरत्न कंपनी बन जाएगी। ‘‘फिर इस कंपनी का विनिवेश क्यों किया जा रहा है?’’ राय ने आशंका जताई की कि कहीं कंपनी की जमीन पर कब्जे के लिए तो इसका विनिवेश नहीं किया जा रहा है। 
कांग्रेस के रोनाल्डो सापा त्लाऊ ने पूर्वोत्तर राज्यों में रह रहे अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन लोगों की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। त्लाऊ ने अवैध प्रवासियों को उनके देश भेजे जाने के बारे में गृह मंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान की सराहना भी की। 
भाजपा के सकलदीप राजभर ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ – बलिया – मऊ मार्ग पर रेलवे लाइन बिछाने की मांग करते हुए कहा कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने इस बारे में सर्वे कराया था लेकिन उसके बाद कुछ भी नहीं हुआ। जम्मू कश्मीर पीडीपी के नजीर अहमद लावे ने जम्मू तथा कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया और मांग की कि इन लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और इन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। 
टीआरएस सदस्य वी लक्ष्मणकांत राव ने तेलंगाना में सिंचाई के लिए चलाई जा रहे काकतीय मिशन का मुद्दा उठाया और कहा कि इसके लिए केंद्र को आर्थिक मदद देना चाहिए ताकि पानी की व्यवस्था की जा सके। इसी पार्टी के बी लिंगैया ने तेलंगाना में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए यह जरूरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 20 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।