मंत्रालय ने बताया कि अधिक लोगों का टीकाकरण करने के उ्द्देश्य से कार्यस्थलों पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है।अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात आठ बजे तक देश में कोविड-19 टीके की 12,25,02,790 खुराक दी गईं। इनमें शामिल 91,27,451 स्वास्थ्य कर्मी वे हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई है जबकि 57,07,322 को दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत 1,12,29,062 लोगों को पहली और 55,08,179 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी प्रकार 45 से 60 साल तक की उम्र के 4,04,16,170 लोगों को पहली और 10,76,752 को दूसरी खुराक दी गई है।