पीएम मोदी ने कहा भारत में जी-20 आम लोगों का जी-20 बन गया। करोड़ो भारतीय इससे जुड़ रहे हैं । बता दें की देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हुई हैं। भारत अफेरिकी यूनियन को जी20 में शामिल होने का प्रस्ताव दे रहा है। उन्होंने कहा, कि कि प्रस्ताव में हर देश की सहमति है। उन्होंने आगे कहा की मैं अफ्रीका के राष्ट्रपति के जी20 के एक स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। इसी के साथ हीअब जी20, जी21 के नाम से पहचाना जाएगा।