BREAKING NEWS

Odisha Train Accident: बालासोर में हुए रेल हादसे के घायलों से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी, कहा- 'अभी विवाद करने का समय नहीं है'◾ओडिशा हादसे के बाद हजारों यात्रियों ने की टिकट कैंसिल, कांग्रेस के दावों को IRCTC ने किया खारिज◾मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद◾पीएम स्वनिधि योजना के तीन साल पूरे होने पर सीएम योगी ने स्वनिधि महोत्सव का किया उद्घाटन◾Haryana: सूरजमुखी के बीज नहीं खरीदने को लेकर किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग 44 को किया जाम◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जर्मन समकक्ष बोरिस पिस्टोरियस की दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता ◾कर्नाटक मंत्री के 'गाय वध' वाले बयान पर बढ़ा विवाद, गाय लेकर सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन◾अफगानी नागरिक ने फ्रांस में पूर्व पाक सेना प्रमुख बाजवा को दी गाली, देखें वीडियो ◾यूपी पुलिस ने अतीक अहमद गिरोह के सहयोगी को भारी मात्रा में हथियारों, गोला-बारूद के साथ दबोचा ◾यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी में शामिल हुए जुल्फिकार हैदर राजा◾Bhagalpur Bridge Collapse: सुल्तानगंज-आगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला पंहुचा पटना हाईकोर्ट, स्वतंत्र जांच की मांग◾पाकिस्तान : इमरान का दावा PTI के सदस्यों को धमकी ◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: CBI ने शुरू की जांच, रेलवे को सिस्टम में छेड़छाड़ का संदेह◾बिहार के भागलपुर में पुल गिरने पर तेज प्रताप ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार ◾नहीं सुधर रहे... नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव करता दिखा समीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, 2030 तक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पांच गुना बढ़कर 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी◾ओडिशा ट्रेन हादसे के चार दिन बाद बाहानगा रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं फिर से बहाल होना शुरू◾इमरान खान के समर्थकों ने जेनेवा में UN के बाहर पाकिस्तान विरोधी किया प्रदर्शन ◾विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- आज कई चुनौतियों का सामना कर रहे है विकासशील देश◾Ahmednagar: देवेंद्र फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- 'औरंगजेब का नाम लेने वाले को कोई माफी नहीं दी जाएगी'◾

Corona Update : 24 घंटे में दर्ज हुए 14830 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या में आई मामूली गिरावट

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते कई दिनों से ऊपर की तरफ बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ अब नीचे की ओर आने लगा है। बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 15 हजार से कम नए मरीज सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या में भी मामूली गिरावट दर्ज हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,830 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,39,20,451 पर पहुंच गई। वहीं, संक्रमण से 36 और मरीजों के गंवाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,110 हो गया है।

Monkeypox: मंकीपॉक्स से गहराया.....देश में संकट! तेलंगाना सरकार ने कसी अपनी कमर, जानें पूरी रणनीति

देश में उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत हैं, जबकि कोविड-19 से उबरने वालों की दर 98.47 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,365 की कमी आई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.53 फीसदी दर्ज की गई।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,32,46,829 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 202.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।