लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

TOP – 5 NEWS 24 FEBRUARY : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

धीरे- धीरे मौसम में भी बदलाव होने लगा है। ठंड के बाद गर्मी से बचने के लिए किसानों ने अपनी ट्रालियों और टेंट में पंखे लगाना शुरू कर दिया है।

1 – FARMER’S PROTEST : अपने गांव से किसान ला रहे कूलर और पंखे
धीरे- धीरे मौसम में भी बदलाव होने लगा है। ठंड के बाद गर्मी से बचने के लिए किसानों ने अपनी ट्रालियों और टेंट में पंखे लगाना शुरू कर दिया है। लंगरों में अभी अब चाय के स्थान पर मट्ठा मिलने लगा है। पंडालों को हवादार बनाने के लिए उन्हें दोनो और से खोला जा रहा है। इन तैयारियों को देखकर लगता है कि बदलते मौसम में भी आंदोलन में रहने के लिए किसान पूरी तरह तैयार है। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान एकता मोर्चा के सदस्य बलजिंदर सिंह मान ने बताया कि प्रदर्शनस्थल पर गर्मी से बचने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। ठंड के चलते हर जगह से बंद किए गए पंडाल को खोला जा रहा है ताकि ताजी हवा लोगों को मिलती रहे और गर्मी से राहत मिल सके। 
2 – LAC CONFLICT : संबंध ठीक करने को ड्रैगन को करना है अभी बहुत कुछ
भारत और चीन के बीच भले ही लद्दाख में पैंगोंग इलाकों से डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, मगर चालाक चीन कब चालबाजी दिखा दे, इसके लिए भारत को हमेशा सतर्क रहना होगा। भारत-चीन मामलों से जुड़े लोगों ने कहा कि पैंगोंग इलाकों से दोनों सेनाओं का पीछे हटना महज एक प्रक्रिया की शुरुआत है, चीन को द्वीपक्षीय संबंधों को पूरी तरह से सामान्य स्थिति में बहाल करने के लिए अभी और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। नाम न जाहिर होने देने की शर्त पर इस मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि सीमा पर तनाव को कम करने के लिए द्विपक्षीय या फिर बहुपक्षीय स्तर पर चीन का अगला कदम क्या होगा, इसे बारीकी से देखा जाएगा। मामले से जुड़े लोगों में से एक ने कहा, ‘ट्रेन पटरी से उतर गई थी। हमने इसे वापस पटरियों पर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर चीजें कहां तक जाती हैं।’ बता दें कि गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग इलाकों से भी चीनी सेना को पीछे हटना होगा, तभी जाकर स्थिति सामान्य हो सकती है।
3 – TOOLKIT CASE :  दिशा, निकिता और शांतनु का हुआ आमना-सामना, 4 घंटे तक सवालों की बौछार
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने निकिता जैकब, शांतनु और दिशा रवि को मंगलवार को आमने-सामने बैठाकर करीब चार घंटे तक पूछताछ की। इसके पहले सोमवार को भी दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। अदालत ने सोमवार को ही दिशा रवि की रिमांड एक दिन बढ़ा दी थी। दिशा रवि को शांतनु और निकिता जैकब के सामने बैठाकर पुलिस ने करीब चार घंटे की पूछताछ में 25 से ज्यादा सवाल पूछे। इस दौरान पुलिस को कई सवालों के जवाब मिले भी, जबकि कई सवालों के जवाब की अब भी तलाश है। इसके लिए पुलिस जहां इन तीनों से जुड़े अबतक की जांच में उपलब्ध डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है, वहीं कुछ अन्य सबूत एकत्र करने में भी जुटी है। पुलिस ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को भी जूम मीटिंग की गई और 23 को टूलकिट तैयार हुआ था।  
4 – CIVIL COURT : सीएम नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर डीएम समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर जिला मजिस्ट्रेट समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के वकील जयचंद्र प्रसाद साहनी ने बताया कि चाकी सोहागपुर में मतदाता के रूप में अन्य पंचायत के लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के मामले में इन सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 
5 – CORONA TEST :  पंजाब, महाराष्ट्र और केरल से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य
कोरोना के स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली सर्तक हो गई है। ऐसे सभी राज्यों जहां कोरोना का नया स्ट्रेन मिला या उक्त स्ट्रेन की संभावना है, उन सभी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। पंजाब, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए यह जांच अनिवार्य कर दी गई है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना जांच और सघन की जाएगी। सोमवार को हुई डीडीएमए की बैठक के बाद मंगलवार को दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बता दें कि इन तीन राज्यों से दिल्ली आने वाले यात्री अगर दिल्ली में होने वाली जांच में संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।