लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

TOP – 5 NEWS 25 FEBRUARY : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर निजी अस्पतालों के जरिए भी शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, 1 मार्च से पैसे देकर भी टीका लगवाया जा सकता है।

1  – एलएसी विवाद : फिंगर एरिया में अब ड्रैगन नहीं कर पाएगा कोई गुस्ताखी, सेना कर रही हाईटेक निगरानी
पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके से भारत-चीन की सेनाओं की वापसी हो चुकी है। लेकिन भारत की तरफ से इस क्षेत्र की गहन और हाईटेक निगरानी की जा रही है। चीन की हर चल भारत नज़र रखेगा। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि फिंगर-3 क्षेत्र, जहां भारतीय सेना अभी तैनात है, वहां ऊंचे स्थानों से दूरबीन और नाइट विजन उपकरणों की मदद से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। फिंगर-3 की ऊंची पहाड़ियों से पूरे इलाके पर नजर रखना संभव है। इसके अलावा अत्याधुनिक ड्रोन भी तैनात किए गए हैं, जिनके जरिये पूरे क्षेत्र पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। दोनों देशों की सेनाएं समझौते के तहत ही पीछे हटी हैं, लेकिन भारतीय सेना हर प्रकार से एहतियात बरत रही है। सूत्रों के मुताबिक, हाट स्प्रिंग और गोगरा में सेनाएं पहले ही काफी हद तक पीछे हट चुकी हैं।
2 – कोरोना वैक्सीन : अब पैसे देकर भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, 1 मार्च से बुजुर्गों को भी टीका
तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर निजी अस्पतालों के जरिए भी शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, 1 मार्च से पैसे देकर भी टीका लगवाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया। बाद में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लोगों के पास यह विकल्प होगा कि वे टीकाकरण के लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों का चयन कर सकें। बता दें कि कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 01 मार्च से शुरू होगा, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। 
3 – Petrol-Diesel Price : आज फिर नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 90.93 रुपये और डीजल का भाव 81.32 रुपये रहा। सरकारी तेल कंपनियों ने कल मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 38 पैसे तक की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों में कीमतें 90 रुपये के पार चल रही है। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुकी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर के करीब और डीजल 81 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। फरवरी में अब तक पेट्रोल की कीमतें 4.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दरें 4.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं। इसी तरह 2021 में अब तक पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हो चुका है। इससे पहले फरवरी में 12 दिन लगातार कीमतें बढ़ी थीं।
4 – TOOLKIT CASE : आरोपी शांतनु की अग्रिम जमानत पर दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में देगी जवाब
जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को मंगलवार को जमानत मिलने के बाद सह-आरोपी शांतनु मुलुक ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। अदालत ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से गुरुवार यानि आज जवाब देने को कहा है। पटियाला हाउस स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा के समक्ष बुधवार को शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई शुरु हुई। अभियोजन पक्ष की तरफ से अदालत से आग्रह किया कि सुनवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि मामले के जांच अधिकारी आज उपस्थित नहीं हैं। वहीं, शांतनु की तरफ से याचिका में कहा गया कि वह 19 फरवरी को दिल्ली आया। यहां दिल्ली पुलिस की तरफ से जांच के लिए नोटिस दिया गया।
5 – WEATHER UPDATES : सबसे गर्म रही दिल्ली, महीने के आखिर तक बड़ी छलांग लगाएगा पारा
बुधवार को दिल्ली पिछले 14 सालों में सबसे गर्म रही है। मौसम विभाग के ज्ञात इतिहास में वर्ष 2006 में 26 फरवरी को ऑल टाइम रिकॉर्ड 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जो ऑल टाइम रिकॉर्ड से एक कदम पीछे रहेगा। दरअसल, पिछले सप्ताह से ही दिल्ली के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस कड़ी में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से लेकर सात डिग्री अधिक तक दर्ज किया जा रहा है। आमतौर पर फरवरी माह में इतनी गर्मी कम ही पड़ती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।