लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

Top 20 News – 5 July : आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

मोदी ने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए 2019-20 के आम बजट को ‘न्यू इंडिया’ के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है।

1. BUDGET 2019 : 1 साल में 1 करोड़ से अधिक की नकदी निकालने पर लगेगा 2% TDS -वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली है। बजट 2019 कुछ ही देर में लोकसभा में पेश होगा। इस बार बजट को ‘बहीखाता’ नाम दिया गया है। इस बार बजट ब्रीफकेस की जगह लाल रंग के कपड़े में लाया गया है।
2. बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट को “देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ” बनाने वाला करार दिया और कहा कि इस बजट में आर्थिक सुधार, नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ गांव एवं गरीब का कल्याण भी है। साथ ही, मोदी ने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए 2019-20 के आम बजट को ‘न्यू इंडिया’ के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है
3. गाजियाबाद : पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के बाद की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रदीप (42) नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया है कि परिवार के सभी सदस्यों के मुंह में टेप लगी हुई थी। घटना गाजियाबाद के थाना मसूरी के न्यू शताब्दीपुरम की है।
4. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शोपियां के नरवानी इमामसाहिब गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया।
5. सामाजिक आर्थिक बदलाव को सुनिश्चित करने वाला भविष्योन्मुखी बजट : राजनाथ सिंह
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आम बजट को सामाजिक आर्थिक बदलाव को सुनिश्चित करने वाला भविष्योन्मुखी बजट करार दिया और कहा कि इसमें स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक सशक्तिकरण के साथ रोजगार सृजन और खासकर महिलाओं में उद्यमशीलता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
6. बजट पर बोली कांग्रेस – नई बोतल में पुरानी शराब
कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को पेश बजट को ‘‘नई बोतल में पुरानी शराब’’ करार दिया और कहा इसमें कुछ भी नया नहीं है। लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ”इसमें कुछ भी नया नहीं है। पुरानी बातों को दोहराया गया है। यह नई बोतल में पुरानी शराब है।”
7. गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को गांधीनगर स्थित विधानसभा भवन में शुरू हो गया। सबसे पहले मतदान करने वालों में राज्य के मंत्री सौरभ पटेल, प्रदीपसिंह जडेजा और भाजपा विधायक अरुणसिंह राणा शामिल रहे।
8. बजट 2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्रीफकेस परंपरा तोड़ लाई ‘बहीखाता’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुक्रवार को बजट पेश करने से पहले पारंपरिक लाल रंग के ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के कपड़े में लिपटे बजट दस्तावेज के साथ देखा गया। कपड़े के ऊपर अशोक स्तंभ बना था।
9. मीडिया, विमानन, बीमा, एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई नियमों को उदार करेगी सरकार
सरकार ने मीडिया, विमानन, बीमा और एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को उदार करने का प्रस्ताव किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया।
10. Budget 2019: महंगा होगा सोना, आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव
सरकार ने सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। इससे घरेलू बाजार में सोना और आभूषण महंगे होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और अन्य बहुमूल्य धातुओं पर सीमा शुल्क 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया।
11. राज्यसभा चुनाव : क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- राहुल ने धोखा दिया
कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला ने शुक्रवार को राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। गांधीनगर में विधानसभा परिसर में आज सुबह गुजरात दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।
12. केंद्रीय बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत के इतिहास में केंद्रीय बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बन गई हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया। इससे पहले , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी।
13. प्रधानमंत्री आवास योजना: सरकार का दो साल में 1.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)- ग्रामीण के तहत अगले दो साल में 1.95 करोड़ घर बनाएगी। सीतारमण ने अपने पहले बजट में कहा कि सरकार के सभी कार्यक्रमों के केंद्र में गांव, गरीब और किसान हैं।
14. आने वाले 10 सालों को ध्यान में रख कर पेश किया गया बजट : निर्मला सीतारमण
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2019 पेश किया। बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कॉन्फ्रेंस में सीतारमण ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ग्रामीण इलाके के लिए बजट में खास ध्यान रखा गया है। शहरी इलाकों के लिए भी बजट में की योजनाओं की घोषणा की गई है।
15. CM ममता बनर्जी बोली- राज्य का नाम नहीं बदलने दे रहा है भाजपा नेताओं का एक वर्ग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ‘‘भाजपा नेताओं के एक वर्ग’’ पर राज्य का नाम बदलकर ‘‘बांग्ला’’ नहीं करने देने का आरोप लगाया। बनर्जी ने सदन में कहा, ‘‘हम 2003 से ही प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया है।
16. दिल्ली के कड़कड़डूमा में DGHS बिल्डिंग में लगी भीषण आग
देश की राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने के लिए अग्नि शमन विभाग की 22 गाड़ियां जुटी हुई हैं. इस इमारत में करीब 15 ऑफिस बने हुए हैं।
17. पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर 80 फीसदी निर्माण कार्य किया पूरा
करतारपुर गलियारे पर शून्य रेखा से गुरूद्वारा साहिब तक पाकिस्तान 80 फीसदी काम पूरा कर चुका है। इस परियोजना पर काम कर रहे एक वरिष्ठ इंजीनियर ने भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच इस विषय पर एक पखवाड़े में होने वाली बैठक से पहले यह जानकारी दी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि इंजीनियर ने बाकी काम निर्धारित समय सीमा में पूरा हो जाने उम्मीद जतायी है।
18. प्रदर्शनकारियो ने स्वतंत्रता दिवस पर जलाया अमेरिकी झंडा, झड़प में ‘सीक्रेट सर्विस’ के दो एजेंट घायल
अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के संबोधन के दौरान व्हाइट हाउस के सामने अमेरिकी ध्वज जलाए जाने की घटना के बाद ट्रम्प विरोधी और समर्थक समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘सीक्रेट सर्विस’ के दो एजेंट घायल हो गए।
19. सरफ़राज़ ने बांग्लादेश से मैच से पहले कहा पाक बनाएगी 500 रन,ट्विटर यूज़र्स ने कहा, ‘अजी हां’
आईसीसी विश्व कप 2019 में पाकिस्तान का सामना आज बांग्लादेश के साथ होने वाला है। ऐसे में अगर पाक को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ असंभव सी जीत हासिल करनी होगी। जैसा की पाक टीम ने टॉस जीत कर  पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया है इस हिसाब से पाकिस्तान टीम को 400 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 82 रन पर ऑल आउट करके 318 रनों की बड़ी जीत हासिल करनी पड़ेगी। अगर ऐसा कुछ नहीं हो पाया तो पाक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगी।
20. सेमीफाइनल एजबेस्टन में खेलने से खुश हैं मोर्गन
 इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना काफी अच्छा अहसास है और मेजबान टीम एजबेस्टन में होने वाले अंतिम चार मुकाबले में खेलने के लिये उत्साहित है। मोर्गन की टीम ने बुधवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में न्यूजीलैंड पर 119 रन की शानदार जीत से 1992 के बाद पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।