लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

TOP 20 NEWS 03 February : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा

1. दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं, हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है : PM मोदी

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कड़कड़डूमा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि ये हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है। 
2. राहुल गांधी ने वित्त मंत्री पर साधा निशाना, बोले- मेरे सवालों से डरिए मत, जवाब देना आपकी जिम्मेदारी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आयी एक खबर का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके प्रश्नों से डरना नहीं चाहिए तथा देश के युवाओं की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। 
3. जामिया और AMU जैसे संस्थानों में जहर घोल रहे हैं ओवैसी : गिरिराज सिंह
भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया कि वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया और एएमयू जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ ‘‘जहर घोल’’ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का गठन ऐसे ही लोगों के लिए किया गया है।
4. महिला समूहों ने PM को लिखा पत्र, BJP नेताओं पर घृणा भाषण देने का लगाया आरोप
महिला अधिकार समूहों और करीब 175 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को खुला पत्र लिखकर बीजेपी नेताओं पर दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान घृणा भाषण देने और “बलात्कार के भय को अभियान संदेश” के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। 
5. वादे पूरा करने में विफल रही भाजपा सरकार ने देश को सीएए, एनपीआर और एनआरसी में उलझाया: आजाद
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि वादों को पूरा करने में विफल रही भाजपा सरकार देश को सीएए, एनपीआर और एनआरसी जैसे मुद्दों में उलझा रही है ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद ने कई विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में संसद परिसर में कहा कि विपक्षी दलों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिया था जिससे सरकार देश भर में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर चर्चा कराये और कामकाज स्थगित किया जाए, लेकिन सरकार तैयार नहीं हुई। 
6. यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद HC से मिली जमानत
यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार हुए बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को आज इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। चिन्मयानंद विधी छात्रा यौन उत्पीड़न के मामले में यूपी की शाहजहांपुर जिला जेल में बंद हैं। कोर्ट ने आज याचिका पर सुनवाई करते हुए चिन्मयानंद को जमानत देने का फैसला किया है। 
7. दिल्ली : द्वारका में रोडशो के दौरान केजरीवाल पर फेंके गए पंफलेट
दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक रोडशो के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंफलेट फेंके गए। पंफलेट में मौजूदा विधायक को हटाने के बारे में सवाल पूछा गया था। पंफलेट में केजरीवाल से हिंदी में सवाल किया गया था, “मिश्रा ने इस सीट के लिए आपको कितने रुपये दिए?” 
8. महात्मा गांधी पर अनंत हेगड़े के बयान से भाजपा नाराज़, मांगनी पड़ सकती है माफी
महात्मा गांधी पर बयान से भाजपा सांसद अनंत कुमार ने पार्टी आलाकमान को नाराज़ कर दिया है। इस मामले में सांसद को माफी मांगने के लिए कहा जा सकता है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कर्नाटक के नेता की टिप्पणी ‘निंदनीय” है और पार्टी नेतृत्व उनसे नाराज़ है। 
9. जावड़ेकर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले – अराजकतावादी और आतंकवादी में नहीं है ज्यादा फर्क
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं को ‘‘अराजकतावादी’’ बताया था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘‘एक अराजकतावादी और आतंकवादी में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है।’’
10. लोकसभा में ओवैसी बोले- ये हुकुमत जामिया के बच्चों पर कर रही है जुल्म, बेटियों को पीटा
लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में नारेबाजी की और विपक्षी सदस्य वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का विरोध करते देखे गये। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सभी विषय उठाने का आग्रह किया लेकिन कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य पूरे समय हंगामा करते रहे और अध्यक्ष ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल पूरा कराया। 
11. संसद में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति, CAA-NRC को लेकर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव
विपक्षी दल सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर आज संसद में केंद्र सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दल पहले ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर तत्काल चर्चा की मांग लेकर राज्यसभा और  लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दे चुके हैं। 
12. हैदराबाद में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली के दौरान ‘गोली मारो …’’ के नारे लगे
एक स्थानीय संगठन द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत निकाली गयी रैली के दौरान कुछ लोगों ने ‘‘गद्दारों को गोली मारो’’ के नारे लगाए गए। अखंड भारत संघर्ष समिति (एबीएसएस) द्वारा रविवार शाम सीएए के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम के अंत में एक वक्ता द्वारा कथित तौर पर इसी तरह की नारेबाजी के बाद सिटी पुलिस ने जांच शुरू की है।
13. जामिया गोलीबारी पर बोले येचुरी- PM की चुप्पी के कारण धरना स्थलों पर बार-बार हो रही फायरिंग
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली स्थित जामिया नगर और शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन स्थलों पर बार बार गोलीबारी होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी और बीजेपी नेताओं द्वारा कथित तौर पर हिंसा भड़काए जाने को जिम्मेदार ठहराया है। 
14. CAA-NRC ने मुस्लिमों के जीवन को कठिन बना दिया है : मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी ने मुस्लिमों के जीवन को और कठिन बना दिया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे कांग्रेस, बीजेपी और आप के ‘‘लोकलुभावने घोषणापत्रों’’ के लालच में नहीं आएं। 
15. महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- अगर भाजपा वादा निभाती तो मैं CM नहीं होता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर फिर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि किसी को टिप्पणी करनी है तो खुशी से करे। मैं अब परवाह नहीं करता। पार्टी में फूट डालकर लाए गए लोग तुम्हें चलते हैं फिर उस पार्टी के साथ हाथ मिलाया तो क्या फर्क पड़ता है? उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी अपने वादे को निभाती तो सीएम की कुर्सी पर मैं नहीं होता बल्कि कोई दूसरा शिवसैनिक होता। 
16. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच नकारात्मक, चीन में अब तक 361 लोगों की मौत
पाकिस्तान में कोरोनावायरस के सभी सात संदिग्धों की मेडिकल जांच नकारात्मक आई है। सोमवार को यह जानकारी दी गई। चीन में इस बीमारी से अबतक 361 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मामले पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (एसएपीएम) जफर मिर्जा ने रविवार को एक  रिपोर्ट ने बताया कि विभिन्न संसाधनों से हजारों परीक्षण किटों की व्यवस्था की गई है और ‘उम्मीद है कि भविष्य में और किटों की जरूरत न पड़े’। 
17. प्रवेश वर्मा के विरोध में लोकसभा से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट
लोकसभा में बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखने का विरोध किया गया। कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कषगम् तथा कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने उन्हें बोलने नहीं देने का अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया और उनकी बात नहीं सुने जाने पर वे सदन से बाहर चले गए।
18. JMM ने झारखंड में CAA-NRC लागू नहीं करने का प्रस्ताव किया पारित
झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) ने झारखंड में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) लागू नहीं किये जाने का प्रस्ताव पारित किया है। झामुमो ने कल देर रात संपन्न हुए 41वें झारखंड दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्य में सीएए और एनआरसी को पूर्ण रूप से खारिज किए जाने समेत 57सूत्री प्रस्ताव पारित किया है। 
19. उत्तर प्रदेश : केशव मौर्य बोले- सीएए विरोधी प्रदर्शन में गोलीबारी के लिए APP जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में हाल ही में हुई गोलीबारी के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “इस ड्रामे और गोलीबारी के लिए आप जिम्मेदार है। गोलीबारी में कोई प्रभावित नहीं हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, यह होना नहीं चाहिए था। राजनीतिक कारणों से यह सारी योजना आप ने बनाई थी।”
20. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के लगातार बढ़ते प्रयोग से ई-कचरे की मात्रा में हो रही है बढ़ोतरी
सरकार ने सोमवार को स्वीकार किया कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के लगातार बढ़ते प्रयोग के साथ ही देश में ई-कचरे की मात्रा में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।