लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

TOP 20 NEWS 13 DEC : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा

1. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन का जन्मदिन आज, PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर पर दिए अपने शुभकामना संदेश में कहा, “विनम्र एवं मिलनसार डॉ. हर्षवर्धन जी को उनके जन्मदिन के मौके पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने स्वयं को एक मेहनती और निरंतर काम करने वाले प्रशासक के रूप में प्रतिष्ठित किया है। वह स्वस्थ भारत को सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
2. पिछले तीन साल में उच्चतम स्तर पर महंगाई, लेकिन प्रधानमंत्री मौन : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंचने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई तीन साल के उच्चतम स्तर पर है लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं।
3. नागरिकता संशोधन विधेयक: भारत की यात्रा रद्द कर सकते हैं जापान के PM शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे गुवाहाटी में बिगड़ते सुरक्षा हालात के कारण भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा रद्द करने पर विचार कर रहे हैं। एक खबर में यह जानकारी दी गई है। उनकी 15 से 17 दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की योजना है। दोनों नेताओं के बीच बैठक गुवाहाटी में होनी है।
4. संसद हमले की 18वीं बरसी आज, पार्लियामेंट के बाहर PM मोदी समेत कई सांसदों ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों ने संसद पर हमले के दौरान अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जवानों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी। 18 साल पहले 13 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों ने संसद पर हमला करते हुए खुलेआम गोलीबारी की जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।
5. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने नागरिकता संशोधन कानून को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने नागरिकता (संशोधन) कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस विधेयक को बृहस्पतिवार रात को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी जिसके साथ ही यह कानून बन गया है। मोइत्रा के वकील ने प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए शुक्रवार को यह याचिका पेश की।
6. राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा, महिला सांसदों ने की माफी की मांग
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मेक इन इंडिया’ की जगह ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर आज लोकसभा में जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद हमले में शहीद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी।
7. ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर बोले राहुल-कभी माफी नहीं मांगने वाला
रेप पर कथित टिप्पणी को लेकर बीजेपी के हमलों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर कभी माफी नहीं मांगने वाले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर देश में ‘हिंसा फैलाने’ का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि बलात्कार पर राहुल की कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में बीजेपी सदस्यों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया।
8. लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह- राहुल गांधी को सांसद होने का नैतिक अधिकार नहीं
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल को सांसद होने का नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें चाहिए कि वह संसद में माफी मांगें। सदन में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लोकसभा की बैठक जब दोबारा शुरू हुई, तब राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
9. शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 115 प्रतिशत हुआ कामकाज, 14 विधेयक पारित हुए
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को बताया कि सत्र में निचले सदन में 115 प्रतिशत कामकाज हुआ और इस दौरान 130 घंटे 45 मिनट की कार्यवाही के दौरान 14 विधेयक पारित हुए एवं औसतन प्रतिदिन 20.42 अनुपूरक प्रश्नों के उत्तर दिए गए। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले सदन के अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सत्र के दौरान सदन की 20 बैठकें हुई, जो 130 घंटे 45 मिनट चलीं।
10. राज्यसभा का 250वां सत्र रहा ‘ऐतिहासिक’, हुआ शत प्रतिशत कामकाज
राज्यसभा का 250वां सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया और इस दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक, एससी एसटी आरक्षण को दस साल आगे बढ़ाने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक और ट्रांसजेंडर विधेयक सहित 15 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये तथा सत्र के दौरान शत प्रतिशत कामकाज हुआ।
11. गुवाहाटी में मोदी और शिंजो आबे के बीच होनी वाली शिखर वार्ता हुई स्थगित
भारत ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच होने वाला सालाना शिखर सम्मेलन स्थगित हो गया है। यह शिखर वार्ता गुवाहाटी में होने वाली थी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आबे रविवार को भारत के तीन दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचने वाले थे।
12. राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जनता का ध्यान भटकाने का लगाया आरोप
राहुल गांधी की ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी पर शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश की समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है।
13. CAB के खिलाफ जामिया के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के मार्च को रोकने के कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गयी। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय से निकलकर संसद भवन की ओर जाना चाह रहे थे। विश्वविद्यालय के द्वार पर प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के बाद पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई।
  
14. PNB धोखाधड़ी मामला : चोकसी को कोर्ट से झटका, जारी वारंट रद्द करने से किया इनकार
एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने से इनकार कर दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश वी सी बर्डे ने चोकसी के वकीलों और सीबीआई के वकील ए लिमोंसे की दलीलें सुनने के बाद चोकसी को राहत देने से मना कर दिया।
15. असम के CM सोनोवाल बोले- हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि हिंसा और आगजनी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है।
16. आम चुनावों में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिला बहुमत, PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने दी बधाई
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आम चुनाव में शुक्रवार को बहुमत हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ब्रेग्जिट पर अनिश्चितता खत्म हो जाएगी और ब्रिटेन की अगले महीने के अंत तक यूरोपीय संघ से अलग होने की राह आसान हो जाएगी। स्काई न्यूज और बीबीसी के अनुसार, चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि बोरिस की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी ने निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 650 सीटों में से 326 सीटें जीत ली हैं।
17. अमेरिका ने किया मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण
अमेरिका ने बृहस्पतिवार को मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया। बीते चार महीने में यह दूसरा मिसाइल परीक्षण है। अमेरिका-रूस के बीच अगर शस्त्र संधि कायम रहती तो उसके तहत इस मिसाइल के परीक्षण पर प्रतिबंध होता लेकिन अमेरिका अगस्त में उस समझौते से अलग हो गया था।
18. जमानत मिलने के एक दिन बाद हिरासत से रिहा किए गए PAK के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) द्वारा पार्क लेन और फर्जी खातों के मामलों में चिकित्सा आधार पर जमानत मिलने के एक दिन बाद पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) से हिरासत से रिहा कर दिया गया है।
19. स्टीव स्मिथ ने सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, न्यूजीलैंड के कप्तान केन के उड़ गए होश, देखें वायरल वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच डे-नाइट टेस्ट है जो पर्थ में खेला जा रहा है। शुक्रवार को बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम और एक बार फिर से कप्तान केन विलियमसन पर सबकी उम्मीदें टिक गईं।
20. इस वजह से शोएब मलिक सानिया मिर्जा की बहन की शादी में नहीं हुए शामिल, देखें खूबसूरत तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद्दीन से बीते गुरुवार को टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम शादी ने निकाह किया। दोनों परिवार और करीबी दोस्त ही निकाह में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर असद्दीन और अनम की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में पूरा परिवार दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।