लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

TOP 20 NEWS 13 February : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा

1. लखनऊ के कोर्ट परिसर में धमाका, तीन वकील घायल, पुलिस ने जब्त किए जिंदा बम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके में कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में तीन वकील घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जबरदस्त धमाके बाद कोर्ट परिसर में खलबली मच गई। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट परिसर में 3 जिंदा बम मिले। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। 
2. नशीले पदार्थों को लेकर भारत ने ‘कत्तई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक सम्मलेन में कहा कि नशीले पदार्थों को लेकर भारत ने ‘कत्तई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों पर नियंत्रण उपायों को चुस्त-दुरूस्त किए जाएंगे ताकि इनकी तस्करी और व्यापार पर पूरी तरह से रोक लग सके। 
3. निर्भया केस : दोषी विनय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले (Nirbhaya Gangrape and Murder Case) के  दोषी लगातार अपनी फांसी की सजा माफ कराने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। दोषी विनय कुमार शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई पूरी की।
4. BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मनोज तिवारी और पार्टी महासचिवों के साथ की बैठक
भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को आप पार्टी से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
5. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- दिल्ली की जनता ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को दूर रखा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली की जनता ने साफतौर पर दिखाया है। कि भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ को दूर कर दिया है। 
6. राजनीतिक दलों को SC का आदेश, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
आरोपी नेताओं को टिकट देने के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा ने कर्नाटक में जंगलों की कटाई के आरोपी को वन एवं वर्यावरण मंत्री बनाकर इस आदेश की आज ही धज्जियां उड़ा दीं।
7. जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली वार मार्च में होंगे पंचायत उपचुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के हर ब्लॉक में खाली पड़े पदों के पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इस पंचायत चुनाव में बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 
8. बीजेपी के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले राहुल- एलपीजी की कीमतों में वृद्धि वापस ली जाए
एलपीजी सिलेंडर में हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बीजेपी पर तंज  कसते हुए स्मृति ईरानी एवं कुछ अन्य भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा कि बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए। गांधी ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें स्मृति और भाजपा के कुछ अन्य नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व की संप्रग सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं। 
9. राजनीतिक दलों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- बताना होगा, क्यों दिया क्रिमिनल को टिकट?
देश की सबसे बड़ी अदालत (सुप्रीम कोर्ट) ने गुरुवार को राजनीति को अपराधीकरण में वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए बृहस्पतिवार को सभी सियासी दलों को निर्देश दिया कि वे चुनाव लड़ रहे अपने उम्मीदवारों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे। 
10. महाराष्ट्र : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- हिंद प्रशांत क्षेत्र में और सतर्कता की जरूरत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने गुरुवार को लोनावाला में आईएनएस शिवाजी की स्थापना के 75 वें वर्ष पर उसे ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान करने के दौरान कहा कि विश्वभर में खास तौर पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा ‘‘आज दुनिया भर में खास तौर पर हिंद प्रशांत क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता की जरूरत है। 
11. पूर्व विदेश मंत्री की जयंती पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, सुषमा स्वराज के नाम से जाना जाएगा प्रवासी भारतीय भवन
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जन्मदिन 14 फरवरी को मनाया जाता है। उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर सुषमा स्वराज भवन करने का एलान किया है। इसके अलावा विदेश सेवा संस्थान का नाम बदलकर सुषमा स्वराज इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस करने का फैसला किया गया है।
12. कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा : डॉ. हर्षवर्धन
चीन के वुहान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का प्रकोप अन्य देशों में भी दिखने लगा है।  इससे बचाव को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज दिल्ली के निर्माण भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
13. गैर सब्सिडी LPG के दाम में वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में बुधवार को  भारी बढ़ोतरी की गई है। इंडेन गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सुष्मिता देव और अलका लांबा समेत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
14. निर्भया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग फांसी देने की केन्द्र की याचिका पर दोषियों से मांगा जवाब
निर्भया मामले मामले के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने के अनुरोध वाली केन्द्र की याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार  तक स्थगित करते हुए दोषियों से इस पर जवाब तलब किया। शीर्ष अदालत ने निर्भया मामले के दोषियों से कहा कि वे अलग-अलग फांसी देने का अनुरोध कर रही केन्द्र की याचिका पर शुक्रवार तक जवाब दाखिर करें। न्यायमूर्ति आर. भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने दोषी पवन गुप्ता के प्रतिनिधित्व के लिए गुरुवार को वरिष्ठ वकील अंजना प्रकाश को न्याय मित्र नियुक्त किया। 
15. गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में 10 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली गार्गी कॉलेज में एनुअल प्रोग्राम के हुई छेड़छाड़ के मामले में 10 लोगों को गुरुवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा, “गिरफ्तार लोगों को हौज खास के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।” 
16. केजरीवाल के शपथ समारोह में आमंत्रित नहीं होंगे अन्य दलों के नेता, पार्टी ने बताई ये वजह
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेंगे। शपथ समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं समारोह में सिर्फ दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। 
17. हिंसा रोकने के लिए इच्छाशक्ति दिखाए तालिबान : नाटो
नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने तालिबान से अफगानिस्तान में हिसा खत्म करने के लिए ‘वास्तविक इच्छाशक्ति’ दिखाने का आग्रह किया है। उन्होंने बुधवार को ब्रुसेल्स में कहा, “तालिबान को यह संदेश पहुंचाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि उन्हें हिंसा कम करने और विश्वसनीय शांति वार्ता के लिए वास्तविक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना होगा।” 
18. अमेरिका ने किया हाफिज को सजा का स्वागत, कहा- लश्कर की जवाबदेही तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
मुंबई 26/11 आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड (Mastermind) और कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया है। अमेरिका ने कहा कि लश्कर ए-तैयबा (Lashkar e-Taiba) की जवाबदेही तय करने की दिशा में यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। 
19. BSP सांसद ने गिरिराज सिंह के बयान पर जताई आपत्ति, बोले-देवबंद दहशतगर्दो का कोई अड्डा नही
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद फजलुर्रहमान कुरैशी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर गुरुवार को कड़ी आपत्ति जताई है। सहारनपुर के बसपा सांसद फजलुर्रहमान कुरैशी ने केंद्रीय मंत्री के बयान का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि देवबंद दहशतगर्दो का अड्डा नही है बल्कि यह एक शिक्षण संस्थान है। 
20. UP : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 14 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस में सवार 14 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 31 लोग घायल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।