TOP 20 NEWS 15 March : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

TOP 20 NEWS 15 March : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा

1. कोरोना पर SAARC देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में PM मोदी ने कहा-‘तैयार रहें लेकिन घबराएं नहीं’

दुनिया भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का खौफ फैलता जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के नेताओं से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सदस्य देशों के कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने का स्वागत किया। 
2. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के ‘अपनी पार्टी’ प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर गृह सचिव एके भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में गृहमंत्री ने राज्य में जनसांख्यिकीय परिवर्तन, परिसीमन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
3. कोरोना वायरस : ईरान में एक ही दिन में 113 लोगों की मौत, इस्लाम का तीसरी सबसे पवित्र स्थान बंद किया गया
ईरान में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 113 और लोगों की मौत हो गई। ईरान ने रविवार को इसकी घोषणा की। वायरस संक्रमण से प्रभावित इस देश में एक ही दिन में इतनी अधिक मौत होने का यह पहला मामला है। इन मौतों के बाद ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई। 
4. कोरोना वायरस के हालातों पर चर्चा के लिए PM मोदी ने उद्धव ठाकरे से की बात
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। बातचीत में वायरस से निपटने को लेकर चर्चा हुई।
5. देश में कोरोना वायरस ने 13 राज्यों में दी दस्तक, अब तक 107 मामले आए सामने
भारत में कोरोना वायरस ने अब तक 13 राज्यों में दस्तक दे दी है।  देश में  कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 107 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वहीं, देश में दो और पूरी दुनिया में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में छह, लद्दाख में तीन और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 
6. मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक पहुंचे भोपाल, एयरपोर्ट पर धारा 144 लागू
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच रविवार को कांग्रेस विधायकों को जयपुर से भोपाल लाया गया। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के दो रिसॉर्ट में रूके करीब 90 कांग्रेस विधायक सुबह जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां से वे विमान से भोपाल पहुंचे । जयपुर हवाईअड्डे पर एक विधायक ने कहा, ‘‘हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और कमलनाथ सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।’’ विधायकों की संख्या 90 बताई जा रही है। इन विधायकों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी भी आ रहे हैं।
7. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डायलगाम क्षेत्र में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। अंतिम जानकारी तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा।
8. MP : कांग्रेस नेताओं ने फ्लोर टेस्ट में जताया जीत का भरोसा, हरीश रावत बोले- BJP है नर्वस हम नहीं
मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया गया। राजयपाल द्वारा जारी इस निर्देश के बाद ही कांग्रेस ने दावा किया है कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करने में सफल रहेगी और छह-सात भाजपा विधायक भी कमलनाथ को समर्थन देंगे।
9. जम्मू-कश्मीर : फारुक अब्दुल्ला ने बंदियों की रिहाई के लिए सभी दलों से साथ आने का किया आह्वान
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से केंद्रशासित प्रदेश के बाहर की जेलों मे हिरासत में बंद सभी कैदियों को वापस लाने के लिये एकजुट होने की अपील की है।उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि राजनीतिक विचारों का एक स्वतंत्र और स्पष्ट आदान-प्रदान आवश्यक है ताकि हम उन बदलावों का जायजा ले सकें जो जम्मू-कश्मीर ने 5 अगस्त 2019 के बाद देखे हैं।
10. कोरोना वायरस : केंद्र सरकार के कदम पर कांग्रेस नेता ने जताई संतुष्टि, कहा- बचाव के लिए करने होंगे और उपाय
भारत में कोरोना वायरस ने अब तक 13 राज्यों में दस्तक दे दी है।  देश में  कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 107 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वहीं इस वायरस से दुनिया में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार के उपायों पर संतोष जाहिर किया ।
11. स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज की पत्नी भी हुई कोरोना की शिकार, टेस्ट में संक्रमण निकला पॉजिटिव
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज भी इससे संक्रमित हो गई हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कार्याय ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि गोमेज और सांचेज दोनों की हालत अच्छी है और वे स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताए गए निवारक उपायों का पालन कर रहे हैं। 
12. कोरोना वायरस : करतारपुर साहिब 16 मार्च से अगले आदेश तक बंद
कोरोना वायरस (कोविड-19) के कहर को देखते हुए गृहमंत्रालय ने 16 मार्च से करतारपुर साहिब की यात्रा और रजिस्ट्रेशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। देश में रविवार तक 93 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कोरोना को नियंत्रित करने के एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है।
13. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमने कई सावधानियां बरती : येदियुरप्पा
चीन से फैले कोरोना वायरस का  दुनियाभर में प्रकोप जारी है। यह विश्व के लगभग 115 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। भारत में भी इसका संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में अबतक कोरोना वायरस से पीड़ित होने के 107 मामले सामने आए है कोरोना के इन बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।
14. कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में छाया कोरोना का मुद्दा, जयपुर से आए विधायकों की जांच की उठी मांग
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की रविवार को बल्लभ भवन में बैठक हुई। इस पूरे बैठक में कोरोना वायरस का मुद्दा चाय रहा। वहीं इस बीच कई मंत्रियों ने तो जयपुर से आए विधायकों और बेंगलुरू व गुरुग्राम से वापस लौटने वाले विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की मांग की है।
15. राज्यपाल ने CM कमलनाथ को दिया निर्देश, 16 मार्च को विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत
मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सब के बीच कमलनाथ सरकार को 16 मार्च यानि सोमवार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। इस अंतिम परीक्षा के तौर पर मुख्यमंत्री को विधानसभा पटल पर बहुमत साबित करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र भेजकर शनिवार मध्यरात्रि को कमलनाथ को निर्देश दिए हैं। जिसमें सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के तत्काल बाद विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने को कहा गया है ।
16. दिल्ली विधानसभा में पास हुआ NPR-NRC के खिलाफ प्रस्ताव, केजरीवाल बोले-मेरी पूरी कैबिनेट के पास नहीं है जन्म प्रमाण पत्र
दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) औरराष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया गया। प्रस्ताव पेश करते हुए आप सरकार ने केंद्र से कोरोना के चलते एनआरसी और एनपीआर की पूरी प्रक्रिया को आगे न बढ़ाने और इसे वापस लेने का आग्रह किया। 
17. देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में नेकां प्रतिनिधिमंडल ने फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात
जम्मू से नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में रविवार को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के साथ फारूक अब्दुल्ला की यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। मुलाकात में बाकी बंदी लोगों की रिहाई को लेकर चर्चा की गई।
18. कांशीराम जयंती पर BSP को झटका देते हुए सपा में शामिल हुए 4 नेता
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 4 कद्दावर नेताओं ने पार्टी को झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। नेताओं ने यह कदम बसपा की स्थापना करने वाले कांशीराम की जयंती के मौके पर उठाया। चार नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा की सदस्यता ग्रहण की।
19. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की नए राजनीतिक दल ‘आज़ाद समाज पार्टी’ की घोषणा
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक दिवंगत कांशीराम की जयंती पर नोएडा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नई पार्टी ‘आजाद समाज पार्टी’ की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “साहब कांशीराम तेरा मिशन अधूरा, आज़ाद समाज पार्टी करेगी पूरा।”
20. कोरोनावायरस : अपने होटलों को अस्पताल में बदलेंगे स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पीड़ितों का इलाज मुफ्त
पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से जूझ रही है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दी है। इस महामारी से निपटने के लिए अब स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आगे आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।