1. संसद में उठा हैदराबाद गैंगरेप का मामला, जया बच्चन बोलीं-दोषियों को अब जनता ही सिखाए सबक
हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर देश के साथ-साथ संसद में भी न्याय की मांग उठी। लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग दलों के सांसदों ने इस घटना की निंदा के साथ आरोपियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की है। राज्यसभा में कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने कहा, कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो। यह समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती है।
2. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी की तबीयत खराब, पुणे के अस्पताल में भर्तीभाजपा के पूर्व नेता एवं प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
3. केंद्र के 40 हजार करोड़ बचाने के लिए फडणवीस ने किया CM बनने का ड्रामा : अनंत कुमार हेगड़े
कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फणडवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने की बीजेपी ने 40 हजार करोड़ रुपये का फंड बचाने के लिए फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया।
4. सुप्रीम कोर्ट का बहुविवाह और निकाह हलाला पर तत्काल सुनवाई से इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों में प्रचलित निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथाओं को चुनौती देने वाली याचिका की त्वरित सुनवाई से सोमवार को इंकार कर दिया। याचिकाकर्ता बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया और त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया।
5. SC/ST क्रीमी लेयर को आरक्षण से बाहर रखने के मामले में केंद्र ने पुनर्विचार का किया अनुरोध
केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि एससी/एसटी समुदाय के क्रीमी लेयर को आरक्षण के लाभों से बाहर रखने वाले 2018 के उसके आदेश को पुनर्विचार के लिए सात सदस्यीय पीठ के पास भेजा जाए। पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 2018 में कहा था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के समृद्ध लोग यानी कि क्रीमी लेयर को कॉलेज में दाखिले तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता।
6. अनंत कुमार के बयान पर जवाब दें पीएम मोदी : रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में भाजपा की अल्पकालिक सरकार बनने के संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के कथित दावे को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए कहा कि इससे मोदी सरकार की पोल खुल गई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल, भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनक़ाब हुआ।
7. PM मोदी और अमित शाह को घुसपैठिया बताने पर BJP ने की अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताये जाने संबंधी बयान पर सदन में सत्तापक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अधीर रंजन चौधरी से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की। शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उदय प्रताप सिंह ने यह मामला उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को घुसपैठिया कहा है।
8. स्वीडन के शाही जोड़े ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार सुबह पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे शाही जोड़े का यहां राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने राजा गुस्ताफ और रानी सिल्विया की प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया का नयी दिल्ली स्थित ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए स्वागत किया।
9. कानून की सख्ती के बावजूद कम नहीं हुई सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या : नितिन गडकरी
केंद्र सरकार ने सोमवार को माना कि मोटर वाहन कानून को सख्ती के साथ लागू किए जाने के बावजूद देश में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं आई। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि पिछले साल जनवरी से सितंबर की तुलना में इस साल सितंबर तक सड़क हादसों में 2.2 प्रतिशत की कमी आयी है लेकिन इन हादसों में मरने वालों की संख्या 0.2 प्रतिशत बढ़ गई है।
10. नवाब मलिक बोले- अगर हेगड़े का दावा सही है तो PM मोदी को देना चाहिये इस्तीफा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा सांसद अनंत हेगड़े का यह दावा सही है कि देवेन्द्र फडणवीस को बहुमत नहीं होने के बावजूद पिछले महीने इसलिये मुख्यमंत्री बनाया गया ताकि केन्द्र की ओर से दिये जा रहे 40 हजार करोड़ रुपये के कोष का दुरुपयोग न हो, तो प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिये।
11. बजाज की टिप्पणियों पर सीतारमण ने कहा- अपनी खुद की सोच के प्रचार से राष्ट्र का नुकसान हो सकता है
उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अपनी खुद की राय का प्रचार करने से ‘‘राष्ट्रीय हित का नुकसान हो सकता है।’’ बजाज ने पिछले दिनों मुंबई में एक समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य वारिष्ठ मंत्रियों के सामने नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि इस एस समय उद्योग जगत को सरकार के खिलाफ कुछ बोलने में डर लगता है।
12. चार साल में बाघों की संख्या 750 बढ़ी : प्रकाश जावड़ेकर
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बाघ संरक्षण अभियान के बारे में सोमवार को राज्यसभा में बताया कि पिछले चार साल के दौरान देश में बाघों की संख्या में 750 का इजाफा हुआ है। जावड़ेकर ने प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में बताया कि देश में अब बाघों की संख्या बढ़कर 2976 हो गयी है।’’
13. राहुल गांधी के खिलाफ प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेजा जा सकता है : सूत्र
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकवादी’ कहने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ठाकुर की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष सदन की विशेषाधिकार समिति को भेज सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह संकेत दिया। सूत्रों ने कहा कि किसी सांसद को अदालत में दोषी साबित नहीं होने पर भी आतंकवादी करार देना ‘गंभीर’ मामला है और इस पर समिति में विचार-विमर्श की जरूरत है।
14. हैदराबाद की घटना पर PM मोदी की चुप्पी आश्चर्यजनक : कांग्रेस
कांग्रेस ने हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर हैरानी जतायी है और आरोप लगाया है कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के उपाय करने के लिए बने निर्भया निधि को खर्च नहीं कर रही है।
15. महाराष्ट्र : CM उद्धव ठाकरे अब 'मातोश्री' से अलग 'वर्षा' बंगले में रहेंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द ही अपने बांद्रा स्थित निजी आवास 'मातोश्री' से अलग दक्षिण मुंबई स्थित मालाबार हिल के पॉश बंगले 'वर्षा' में रहने लगेंगे। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली। राज्य सरकार ने हालांकि सोमवार को यहां अधिसूचना जारी की, जिसमें इस संबंध में सभी अटकलों को खारिज कर दिया गया।