लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

TOP 20 NEWS 22 August : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा

1. पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम को स्पेशल कोर्ट का बड़ा झटका, 26 अगस्त तक CBI रिमांड पर भेजा

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था ।  मामले की सुनवाई करते हुए विशेष कोर्ट ने पी. चिदंबरम  को 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टीडी में भेज दिया है । बुधवार रात करीब 10 बज कर 16 मिनट पर सीबीआई ने अपने दफ्तर में कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था।
2. PM मोदी फ्रांस,UAE और बहरीन की यात्रा पर रवाना, कहा-सदाबहार मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा के लिए रावण हो चुके है। रवाना होने से पहले कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत के सदाबहार मित्रों के साथ संबंध और मजबूत होंगे तथा सहयोग के नए क्षेत्र तलाशे जाएंगे। मोदी 22 अगस्त से 26 अगस्त तक तीन देशों की यात्रा पर होंगे। पीएम मोदी आज फ्रांस पहुंचेंगे।
3. ब्रिटेन की अदालत के समक्ष वीडियो लिंक के जरिए होगी नीरव मोदी की पेशी
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि 28 दिन बढ़ाने के लिए उसे गुरुवार को वीडियो लिंक के जरिए एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है। उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है।
4. अयोध्या मामले में 10वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आरंभ
सुप्रीम कोर्ट में विवादित स्थल राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में गुरुवार को 10वें दिन सुनवाई शुरू हो चुकी है। सुनवाई के दौरान मूल याचिकाकर्ताओं में से एक के वकील ने विवादित स्थल में पूजा करने का उसका अधिकार लागू किए जाने का अनुरोध किया।
5. जम्मू-कश्मीर में नेताओं की रिहाई की मांग करते हुए विपक्ष का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की अगुवाई में जंतर-मंतर पर “जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई” की मांग करते हुए सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ,गुलाम नबी आज़ाद, राजद नेता मनोज झा, और शेहला रशीद भी मौजूद है।
6. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई 24वीं पश्चिमी जोनल परिषद की बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गोवा में 24वीं पश्चिमी जोनल परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। यह एक ऐसा मंच है जहां केंद्र और राज्य स्वास्थ्य, रक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्र शासित क्षेत्र दमन और दीव, दादर और नगर हवेली के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
7. जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर अपने दावे पर कायम है शहला राशिद
राजनीतिक कार्यकर्ता शहला राशिद ने गुरुवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के बारे में अपनी टिप्पणी पर कायम हैं। शहला राशिद ने गत 18 अगस्त को दावा किया था कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में अंधाधुंध लोगों को पकड़ रही है, मकानों पर छापे मार रही है और लोगों को प्रताड़ित कर रही है।
8. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद : सदानंद गौड़ा
केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस द्वारा जांच एजेंसियों पर ‘‘परेशान करने’’ और उनके दुरुपयोग के आरोपों को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत सरकार को ऐसी चीजें करने की कोई जरूरत नहीं है। रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने कहा, ‘‘वास्तव में…जो उन्होंने किया (कांग्रेस के कार्यकाल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग) अब वे उसी भय से ग्रस्त हैं।
9. उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कांस्टेबल की याचिका पर CBI से मांगा जवाब
दिल्ली हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की याचिका पर गुरुवार को सीबीआई से जवाब मांगा। कांस्टेबल ने उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के पिता की कथित हत्या और उन पर गैर कानूनी रूप से हथियारों को रखने का आरोप लगाने के लिए अपने खिलाफ आरोप तय किए जाने को चुनौती दी है।
10. CBI का चिदंबरम के घर की दीवार फांदना ‘‘भारत का अपमान’’ : स्टालिन
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दिल्ली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बंगले में प्रवेश करने के लिए दीवार फांदने को लेकर सीबीआई अधिकारियों पर गुरुवार को हमला बोला और कहा कि उनकी नजर में यह ‘‘भारत का अपमान’’ है। स्टालिन की पार्टी द्रमुक, कांग्रेस की सहयोगी है।
11. कार्ति चिदंबरम बोले- राजनीतिक बदले की भावना से हुई मेरे पिता की गिरफ्तारी
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि उनके पिता को जिस नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया, वह सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। संवाददाताओं से बातचीत में कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कथित कृत्य 2008 में हुआ और उसमें अब तक कोई आरोप नहीं है।
12. अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के पक्ष में क्रांति कर रही है
आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी पार्टी और उसका नेतृत्व ‘भ्रष्टाचार को क्रांति में बदलने’ का प्रयास कर रहे हैं।
13. ED दफ्तर में राज ठाकरे, घंटेभर से पूछताछ जारी
मनसे प्रमुख राज ठाकरे धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरुवार को दक्षिण मुंबई में स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। मनसे नेता अपनी पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। राज के अकेले कार्यालय में प्रवेश करने के बाद, उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके।
14. पंजाब : राहत के बीच सूबे में बाढ़ की स्थिति गंभीर, सेकड़ों गांववासी पानी के घेराव में फंसे, कपूरथला में बांध टूटा, 6 ट्रेंनें अभी भी रदद
 पंजाब में बारिश रुकने और भाखड़ा डैम से अतिरिक्त पानी आज ना छोड़े जाने के बावजूद राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सतलुज दरिया के अंतर्गत बाढ़ की चपेट में आएं सब-डिवीजन लोइयां खास के अलग-अलग गांवों के अंदर पानी का स्तर चाहे पहले से कुछ कम हो रहा है लेकिन आज भी दरिया के पानी का बंाध टूटने के कारण गांव युसूफपुर दारेवाल, युसूफपुर आलेवाल, कुतबीवाला, गिदड़पिंडी, बाड़ा जोधा सिंह मानक, नसीरपुर आदि गांवों में पानी भरा हुआ है।
15. उद्धव ठाकरे और पूरा परिवार राज ठाकरे के साथ है : संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि पूरा ठाकरे परिवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन कर रहा है। ठाकरे को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया। हालांकि, उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों की हर कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध नहीं कहा जा सकता।
16. पाक : इमरान खान ने कहा भारत से बातचीत का अब कोई मतलब नहीं
जम्मू-कश्मीर से 370 हटाकर राज्य से स्पेशल स्टेटस छीनने के बाद बौखलाए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को घेरने के लिए लगातार फैसले लेते जा रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह भारत के साथ बातचीत नहीं करना चाहते।
17. विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से PM इमरान की गुहार, बोले- उठाए कश्मीर मुद्दा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विदेश में रहने वाले समर्थकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर का मुद्दा उठाने में मदद करने को कहा है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कश्मीर के मुद्दे को सभी वैश्विक मंचों पर उठाने का निर्णय किया है।
18. डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘किसी राष्ट्रपति’ ने मेरे जितनी इजराइल की मदद नहीं की
यहूदी अमेरिकियों के बारे में अपनी हालिया टिप्पणियों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इजराइल के लिए जितना किया है उतना किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं किया। ट्रंप की टिप्पणी को यहूदी विरोधी टिप्पणी के रूप में देखा गया था।
19. हसन अली के बाद अब ये खिलाड़ी कर सकता है भारतीय लड़की से शादी, देखें तस्वीरें
बीते मंगलवार भारतीय मूल की शामिया आरजू के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने दुबई में शादी के बंधन मं बंधे हैं। हरियाणा की रहने वाली शामिया आरजू एयर अमीरात में पिछले तीन साल से काम कर रही हैं।
20. बीएसएफ के जवानों ने जीते 31 स्वर्ण सहित 57 पदक
देश की प्रथम रक्षा पंक्ति में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान खेल के मैदानों में भी प्रथम पंक्ति में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं और चीन के चेंगदू में आयोजित 18वें ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ में इन सीमा प्रहरियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुए 31 स्वर्ण सहित कुल 57 पदक जीत लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।