लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

TOP 5 NEWS 04 JANUARY : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

किसानों की आज सरकार के साथ आठवें दौर की वार्ता होनी है। इससे पहले 30 दिसंबर को हुई बातचीत सरकार की किसानों के साथ दो मांगों पर सहमित बन गई है

1 – सातवें दौर की वार्ता : किसानों और सरकार के बीच आज फिर बैठक, दो मांगों पर हो सकती है बातचीत 
किसानों की आज सरकार के साथ सातवें दौर की वार्ता होनी है। इससे पहले 30 दिसंबर को हुई बातचीत सरकार की किसानों के साथ दो मांगों पर सहमित बन गई है जिसमें पहला है कि पराली जलाना जुर्म नहीं होगा और दूसरा- बिजली संशोधन विधेयक 2020। ऐसा समझा जा रहा है कि लंबे समय से बातचीत के जरिए हल निकालने की कड़ी में ये बातचीत अहम साबित हो सकती है। किसानों की दो मुख्य मांगें- तीन नए कृषि कानूनों को खत्म करना और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी बनाने की मांग जैसे की तैसी बनी हुई हैं। सोमवार को होने वाली वार्ता मौटे तौर पर किसानों की इसी मांग पर टीकी होगी कि सरकार अपने तीनों कृषि कानून निरस्त कर दे। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो 26 जनवरी को अपने ट्रैक्ट्ररों के सैथ परेड के लिए राजधानी में आगे बढ़ेंगे।
2 – कोरोना वैक्सीन : दुनिया में किसी से कम नहीं है भारत, देश में बन रहे हैं ये 9 कोरोना टीके
भारत ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि वह स्वास्थ्य से जुड़े अनुसंधान के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। देश में नौ कोरोना टीकों का विकास इस तथ्य को मजबूती प्रदान करता है। भारत सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूदी दे दी है। वहीं, कई ऐसे टीके हैं,जो जल्द ही परीक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। फिलहाल, देश में कई कोरोना टीके बन रहे हैं। कोविशील्ड, कोवैक्सीन, जाइकोव-डी, स्पुतनिक-V, एनवीएक्स-कोव 2373, बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का टीका, एचजीसीओ-19, भारत बायोटेक का दूसरा टीका, ऑरोबिंदो फॉर्मा का टीका
3 – आज फिर गरज के साथ दिल्ली में होगी तेज बारिश, जानें मौसम का हाल
राजधानी में तेज बारिश ने रविवार को शहर को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। शनिवार को सुबह 8.30 बजे से रविवार दोपहर 2.30 बजे के बीच 39.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अब तक जनवरी महीने में कभी भी 21.7 मिमी से अधिक औसत बारिश नहीं हुई थी। मगर इस बार दिल्ली की बारिश ने वो भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। बहरहाल, आज भी दिल्ली वालों को राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली में आज भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार तक ओलावृष्टि और गरज के साथ और तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश अथवा आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना जताई है। इतना ही नहीं, 4 और 5 जनवरी के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 
4 – बिहार : कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी, एक दिन में एक बूथ पर सौ लोगों को ही लगेगा टीका
बिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गयी है और इसका ड्राई रन (पूर्वाभ्यास)  भी हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पूर्वाभ्यास के वक्त रियल टाइम मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति को कोरोना टीका देने में पांच मिनट लग रहा है। ऐसे में एक सौ लोगों को टीका देने में साढ़े आठ घंटा लगेगा। ऐसे में एक दिन में एक बूथ पर एक सौ लोगों को ही पूरे एहतियात के तहत कोरोना का टीका दिया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार, राज्य में 14 हजार 724 प्रशिक्षित वैक्सीनेटर हैं, जो पहले से टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार, प्रथम चरण में 700 सरकारी संस्थान एवं 68 निजी संस्थान का चयन टीकाकरण के लिए किया गया है। सभी वैक्सीनेटर कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त कोविड पोर्टल पर राज्य में 64 हजार 568 पोटेंसियल वैक्सीनेटर चिह्नित कर लिये गये हैं, जिनका योगदान आगे लिया जा सकता है। इनमें चिकित्सक एवं अन्य कर्मी शामिल हैं।
5 – सीरम इंस्टीट्यूट ने किया दावा, फरवरी-मार्च तक मार्केट में आ जाएगी कोविशील्ड
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड फरवरी-मार्च तक बाजार में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सरकार के खरीद आदेश का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी है। अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन की 5 करोड़ डोज वितरण के लिए तैयार हैं। हमें सरकार के खरीद आदेश का इंतजार है। अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन फरवरी-मार्च तक बाजार में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।