BREAKING NEWS

आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾

TOP 5 NEWS 07 FEBRUARY : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

1 - पीएम मोदी बंगाल और असम के दौरे पर जाएंगे आज

पिछले 16 दिनों में पीएम मोदी दूसरी बार असम और बंगाल जा रहे हैं। भाजपा के मिशन बंगला के तहत इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी को उम्मीद है कि पीएम मोदी के इस दौर से बंगाल में उसकी कैंपेनिंग की धार और मजबूत होगी और पार्टी को केंद्रीय योजनाओं के ऐलान से चुनाव में फायदा मिलेगा। बता दें कि दोनों ही राज्यों में कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। बंगाल में एक ओर भाजपा की रथयात्रा जारी है और दूसरी ओर पीएम मोदी की आज रैली भी है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए हरसंभव कोशिश करती दिख रही है। असम में चल रही तैयारियों पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'असम में अपार उत्साह देखकर खुशी हो रही है। असम में एक बार फिर से जाने का मौका मिल रहा है, इस बात की खुशी है। हम असम के चौतरफा विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।'

2 - सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह ने की नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के जज एम. आर. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय, प्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता बताया। न्यायमूर्ति शाह ने गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब प्रशंसा की। न्यायमूर्ति शाह ने कहा, 'मुझे गुजरात उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह में, हमारे सबसे लोकप्रिय, प्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में, भाग लेकर गौरव का अनुभव हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'भारतीय संविधान के तहत स्थापित भारतीय गणतंत्र की खूबियों में से एक है विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्ति का बंटवारा।'

3 - AIDS : उत्तर भारत का पहला मॉडल एड्स जांच केंद्र PPTCT बिहार के पूर्णिया में तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

उत्तर भारत का पहला मॉडल (आदर्श) एड्स परामर्श एवं जांच केंद्र (पीपीटीसीटी) बिहार के पूर्णिया में बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इस केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है। इस केंद्र से पूर्णिया एवं आसपास के जिलों के एड्स पीड़ितों की जांच एवं इलाज की सुविधा हासिल होगी। बिहार एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक मनोज सिन्हा ने बताया कि मॉडल परामर्श एवं जांच केंद्र में एक डॉक्टर, दो एएनएम, एक काउंसलर एवं एक लैब टेक्नीशियन की तैनाती की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से यूनिसेफ, बिहार द्वारा उत्तर भारत के पहले एड्स मरीजों के लिए मॉडल परामर्श एवं जांच केंद्र बनाया गया है। इस जांच केंद्र को पूर्णिया के बनमनखी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बनाया गया है। इस केंद्र को माता-पिता से शिशु में होने वाले एचआईवी संक्रमण की रोकथाम हेतु आदर्श परामर्श एवं जांच केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।  

4 - ONION PRICE : पेट्रोल के बाद अब प्याज के दाम उछले

दिल्ली में जहां पेट्रोल रिकॉर्ड 86.95 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं, फुटकर बाजार में प्याज 15 दिनों में तीन गुना तक बढ़कर 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। एनसीआर में भी प्याज के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते दिनों हुई बारिश से प्याज की फसलें प्रभावित हुई हैं। इसका असर आवक पर पड़ा है। सब्जी विक्रेताओं के मतुबिक एक हफ्ते से दामों में ज्यादा तेजी आई है। उम्मीद है कि 2-3 हफ्तों में प्याज के भाव सामान्य होंगे। एशिया की बड़ी फल-सब्जी मंडियों में शुमार आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक, आवक में कमी के चलते भाव बढ़े हैं। बीते दिनों हुई बारिश की चलते प्याज की फसल प्रभावित हुई है। 

5 - आज मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोेंकण के सिंधुदुर्ग में भाजपा के राज्यसभा सदस्य नारायण राणे की संस्था सिंधुदुर्ग शिक्षा प्रसार मंडल द्वारा निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। सिंधुदुर्ग शिवसेना का गढ़ कहा जाता है। इसलिए शाह का यह दौरा शिवसेना के वर्चस्व के लिए चुनौती माना जा रहा है। सिंधुदुर्ग को पर्यटन जिले का भी दर्जा प्राप्त है। इस क्षेत्र को शिवसेना की ‘कर्मभूमि’ के रूप में भी माना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी भाजपा इस इलाके में शिवसेना के वर्चस्व को लगातार चुनौती दे रही है। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कोंकण दौरा अहम माना जा रहा है।