लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

TOP- 5 NEWS 07 MARCH : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए आज यानी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।

1.पीएम मोदी कोलकाता में भरेंगे हुंकार, मिथुन चक्रवर्ती भी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए आज यानी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की इस रैली के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे। इस बात की पुष्टि खुद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज यानी रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई ‘परिवर्तन यात्रा’ का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है। भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे।’ राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।
2.रालोसपा के 41 नेताओं ने दिया इस्तीफा
शनिवार को 41 नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर रालोसपा से नाता तोड़ लिया। पार्टी नेता विनय कुशवाहा ने दावा किया कि अभी यह सिलसिला शुरू भर है। आने वाले दिनों में पार्टी के और नेता इस्तीफा देंगे। विनय ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे, लेकिन दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा आज उनसे ही गलबिहयां कर रहे हैं। आरोप लगाया कि उपेन्द्र कुशवाहा ने कुशवाहा समुदाय को गुमराह किया। रालोसपा के 90 फीसदी कार्यकर्ता जदयू में विलय के पक्ष में नहीं हैं। भविष्य में किस दल का दामन थामेंगे के सवाल पर कहा कि पार्टी नेताओं से विमर्श कर निर्णय लेंगे। 
3.Jan Aushadhi Day : पीएम मोदी आज 7500वां जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जन औषधि दिवस समारोहों को संबोधित करेंगे और इस अवसर पर शिलांग के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा संस्थान में 7,500वें जन औषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी वीडियो कांफ्रेंस से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ”प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे तथा हितधारकों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित भी करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। पीएमओ ने बताया कि इस परियोजना के तहत ऐसे केंद्रों की संख्या 7,499 पहुंच गई है। 
4.Health and Wellness Center : बिहार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में भी लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन
बिहार में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में भी कोरोना टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ सब सेंटर) के रूप में संचालित हैं। इनमें टीकाकरण की सुविधा होने से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की सबसे निचली इकाई तक टीकाकरण अभियान से अस्पताल जुड़ जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीकाकरण के लिए आधारभूत संरचना के विकास के निर्देश दिये। जिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में तीन कमरें की सुविधा है, उसे चिन्हित किया जाएगा। ऐसे सेंटरों पर ही टीकाकरण होगा। 
5.CORONAVIRUS : दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक नए मरीज
राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 300 से अधिक केस सामने आए। दिल्ली में शनिवार को 321 करोना के नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 53,062 सैंपल की जांच हुई, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 24,377 और आरटीपीसीआर से 28,685 लोगों की जांच की गई। जांच संक्रमण की दर बढ़कर 0.60 फीसदी हो गई है। कोरोना को लेकर अब तक 1,27,34,503 सैंपल की जांच हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 320 रही। वहीं, कोरोना के चलते एक की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।