1 - किसान आंदोलन : आज किसानों का उपवास, देशभर में जिला मुख्यालयों पर देंगे धरना
देशभर में सभी किसान सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे। राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओ ने रविवार को बैठक की। बैठक में तय किया गया कि किसान सिंघु, टीकरी, पलवल, गाजीपुर सहित सभी नाको पर अनशन पर बैठेंगे। बैठक के बाद किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि हमारा रुख स्पष्ट है, हम चाहते हैं कि तीनों कृषि कानूनों को फौरन निरस्त किया जाए। इस आंदोलन में भाग लेने वाले सभी किसान यूनियन एक साथ हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि किसान संगठन की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। सरकार अगर इसपर कोई भी बातचीत करना चाहती है तो उसके लिए दरवाजे खुले हुए है। यह जब तक नहीं होगा हमारा किसान आंदोलन शांतिपूर्वक चलता रहेगा। उन्होंने किसान संगठनों में मतभेद की खबरों को पूरी तरह से खारिज भी किया है। किसान संगठन के लोग 14 दिसंबर को अनशन करेंगे। बता दें कि आगे की रणनीति पर 15 दिसंबर की बैठक में बात की जाएगी।
2 - देश 70 फीसदी लोग लगवाना चाहते हैं कोरोना टीका : सर्वे
एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में 70.4 फीसदी लोगों ने खुद को टीका लगवाने को कहा तो 29.6 फीसदी ने टीका लगवाने को लेकर अनिच्छा जाहिर की। यह अध्ययन एपिडेमियोलॉजी जर्नल के अगले अंक में प्रकाशित होने जा रहा है।देश भर में 467 लोगों पर ऑनलाइन सर्वेक्षण करने वाले वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि लोगों से कोरोना टीकाकरण को लेकर कई प्रश्न पूछे गए। 70.4 फीसदी ने कहा कि वे टीका लगवाएंगे, लेकिन 29.6 फीसदी ने कहा कि नहीं लगवाएंगे। ऐसा लगता है कि टीके की सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में कुछ सवाल हैं। सर्वे के दौरान 59.3 फीसदी लोगों ने टीके को मुफ्त लगाए जाने की बात कही, जबकि 6.2 फीसदी ने कहा कि मुफ्त नहीं लगना चाहिए।
3 - WEATHER UPDATE : हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे, जानें मौसम का हाल
हिमाचल में हिमपात के चलते केलांग पारा शून्य से 10.7 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचने के चलते सबसे सर्द रहा। वहीं जम्मू एवं कश्मीर में पारा शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचने पर गुलमर्ग सबसे सर्द रहा। मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में घना कोहरा होने से दृश्यता कम रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगी। वहीं, रविवार को शिमला के मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के कल्पा और कुल्लू जिले के मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 4.6 और शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल के बिलासपुर में सर्वाधिक 22 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जम्मू एवं कश्मीर में गुलमर्ग सबसे सर्द रहा।
4 - असम : संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
असम कैबिनेट ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को रविवार को मंजूरी दे दी और इस सिलसिले में राज्य विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। यह जानकारी राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने दी। असम सरकार के प्रवक्ता पटवारी ने कहा, ''मदरसा और संस्कृत स्कूलों से जुड़े वर्तमान कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा। विधानसभा के अगले सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने अक्टूबर में कहा था कि असम में 610 सरकारी मदरसे हैं और सरकार इन संस्थानों पर प्रति वर्ष 260 करोड़ रुपये खर्च करती है।
5 - अमेरिका-कनाडा ने राज्यों को दी जिम्मेदारी, ब्रिटेन में सरकार ने खुद कमान संभाली
अमेरिका में सोमवार से सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने का काम शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन में टीकाकरण शुरू होने के सप्ताहभर अमेरिका में टीकाकरण शुरू होने वाला है। वहीं, दुनिया में अपनी आबादी की तुलना में छह गुना अधिक कोरोना टीके खरीद चुका कनाडा भी जल्द ही कोरोना टीकाकरण शुरू कराने जा रहा है। इन तीनों पश्चिमी देशों में सबसे पहले फाइजर- बायोएनटेक कंपनी की बनायी कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण कराया जाना है। पर तीनों देशों ने टीकाकरण के लिए तीन बिल्कुल अलग रणनीति अपनायी है। अमेरिका के मिशिगन विनिर्माण संयंत्र से कोरोना वायरस के टीके की पहली खेप ले जाने के लिए रविवार को ट्रकों को लोड किया जाने लगा।