लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

TOP 5 NEWS 14 OCTOBER : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें

करीब 14 महीने बाद मंगलवार को रिहा होने के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक ऑडियो जारी किया जिसमे उन्होंने मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष का ऐलान किया।

1 – रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती ने जारी किया ऑडियो और कहा – “नहीं भूली हूं उस काले दिन के काले फैसले की बेइज्जती”
करीब 14 महीने बाद मंगलवार को रिहा होने के बाद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक ऑडियो जारी किया जिसमे उन्होंने मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष का ऐलान किया। बता दें कि पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और धारा 35 ए को खत्म करने से ठीक पहले जन सुरक्षा कानून के तहत महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया था, मगर मंगलवार को करीब 14 महीने बाद रिहा कर दिया गया। इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उस काले दिन का काला फैसला उनके दिमाग में हर रोज खटकता रहा है और इसके लिए वह संघर्ष करेंगी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रिहा होते ही ऐलान किया है कि अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए वे फिर से संघर्ष शुरू करेंगी। अपने ट्विटर अकाउंट पर करीब 1 मिनट 23 सेकेंड के अपने ऑडियो संदेश में महबूबा ने कहा, ‘मैं आज एक साल से भी ज्यादा अर्से के बाद रिहा हुई हूं। इस दौरान 5 अगस्त 2019 के उस काले दिन का काला फैसला हर पल मेरे दिल और रूह पर हर पल वार करता रहा। मुझे एहसास है कि यही कैफियत जम्मू-कश्मीर के लोगों की रही होगी। हम में से कोई भी शख्स उस दिन की बेइज्जती को भूल नहीं सकता।
2 – FESTIVE SEASON – दशहरा, दीपावली, छठ पर रेलवे चलाएगा 392 पूजा स्पेशल ट्रेनें
कोरोना लॉकडाउन के कारण कई ट्रेने बंद हैं। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। इस कारण से आवश्यकता को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को ऐलान किया कि आगामी त्योहारी मौसम में 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने यह भी कहा कि इन रेल गाड़ियों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा, यानी इनका किराया मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10-30 प्रतिशत तक अधिक होगा, जो यात्रा की श्रेणी पर निर्भर करेगा। बयान में बताया गया है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। एक बयान में बताया कि रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है।
3 – CORONA VACCINE : दूसरे चरण के नतीजे अगले महीने आएंगे : नीति आयोग के सदस्य पॉल
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी की कोरोना के दो टीकों के दूसरे चरण के परीक्षण पूरे हो गए हैं। इन दो चरणों के परीक्षण के नतीजे नवंबर में आएंगे। उनके अध्ययन के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कैडिला एवं भारत बायोटेक द्वारा विकसित दोनों टीकों ने दो चरणों के परीक्षण पूरे कर लिए हैं। नवंबर तक इनके नतीजे मिलेंगे। यदि आंकड़ों से टीके के सफल रहने की जानकारी मिलती है तो फिर तीसरे चरण के परीक्षण आरंभ होंगे। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने टीके के तीसरे चरण के परीक्षण फिर से आरंभ कर दिए हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा है। उन्होंने उम्मीद जताई की नवंबर-दिसंबर तक यह परीक्षण भी पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना का टीका उपलब्ध होगा, उसे हर व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। सरकार इसके लिए तैयारियां अभी से कर रही है।
4 – NEET Exam 2020: कोविड-19 प्रभावित इलाकों के छात्र देंगे एग्जाम
नीट (NEET 2020) परीक्षा का विशेष चरण 14 अक्तूबर यानी आज शुरू हो रहा है। इसमें देशभर के छात्र हिस्सा लेने जा रहे हैं। कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों के छात्र परीक्षा दे सकेंगे। बता दें कि अदालत ने जेईई और नीट की प्रत्यक्ष परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने के अपने 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार के लिए छह गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की याचिका भी खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्रों के छात्रों के लिए 14 अक्टूबर को नीट (यूजी) परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित करने की अनुमति दे दी थी। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता द्वारा कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर विशेष परिस्थितियों में यह परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किए जाने पर यह अनुमति प्रदान की। पीठ ने कहा, उन परिस्थितियों जिनकी वजह से पहले यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी और मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये हम नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी को नीट (यूजी) 2019 के दूसरे चरण का आयोजन कोविड-19 से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिये 14 अक्टूबर को आयोजित करने की अनुमति देना उचित समझते हैं। पीठ ने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम 16 अक्टूबर को घोषित किए जा सकते हैं।
5 – बिहार चुनाव 2020: आज बैठक करेगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति
आज यानी बुधवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) बैठक करेगी। यह बैठक 10 जनपथ में होगी। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। बता दें कि पार्टी ने महज 21 प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक जारी की है, जबकि महागठबंधन (राजद ,कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के गठजोड़) में उसके हिस्से में 70 सीटें आई हैं। यानी पार्टी को 49 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है। पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि ‘हमारी पार्टी कोई एक आदमी की पार्टी नहीं है। हमारे यहां एक प्रक्रिया का पालन होता है। 14 अक्तूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसके बाद दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा होगी। बता दें कि बिहार में 28 अक्तूबर को प्रथम चरण का मतदान है और रिजल्ट की घोषणा 10 नवंबर को होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।