1 नेपाल की राजधानी में भूकंप के झटके, बिहार में भी हिली धरती
नेपाल के काठमांडू में रविवार की सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था।नेपाल में भूकंप के कारण बिहार के कुछ जिलों में भी इसके झटके महसूस किए हैं। राजधानी पटना समेत सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और मोतिहारी सहित कई जिलों में हल्के झटके महसूस किये गए। हालांकि कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है
2 शराब पर फिर मिल सकता है 'डिस्काउंट, क्या एक महीने तक जारी रहेगी नई Liquor Policy ?
दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर कन्फ्यूजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इसी भ्रम की वजह से शनिवार को अचानक दिल्ली की शराब दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। लोगों को लगा कि अगर 1 अगस्त से पुरानी पॉलिसी वापस आएगी तो कुछ दिनों तक शराब की कीमतों पर उसका असर पड़ सकता है।
3 अलीगढ़ के AMU में मेडिकल की छात्राएं हुई उत्पीड़न से परेशान, विरोध में किया प्रदर्शन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की मेडिकल की छात्राओं ने कुलपति के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स ने बड़ा आरोप लगाया. हॉस्टल में उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर छात्राएं आक्रोशित थीं। सूत्रों के मुताबिक हॉस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि पिछले तीन महीनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके दौरान उन्हें हॉस्टल और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से आते-जाते समय चेन स्नैचिंग और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
4 संजय राउत के घर भी पहुंची ED की टीम, जमीन घोटाले में फस सकते है राउत !
प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम अब शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि संजय राउत गिरफ्तार किए जा सकते हैं। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है। राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में जांच के दायरे में हैं और उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है।
5 CM भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री की हरकत पर मांगी माफी
पंजाब के फरीदकोट में स्थित बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा इस्तीफा देने का मामला तूल पकड़ते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे माफी मांग ली है। अपने स्वास्थ्य मंत्री के व्यवहार पर माफी मांगते हुए मुख्यमंत्री ने डॉक्टर राज बहादुर से वाइस चांसलर के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए भी कहा है।