BREAKING NEWS

महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, मुंब्रा में मनसे के कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक◾BJP Parliamentary Meeting: संसदीय दल की बैठक में जेपी नड्डा ने किया PM मोदी का अभिनंदन◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ का किया दौरा ◾BJP ने बिल्कीस बानो के दोषियों के साथ किया मंच साझा, BRS ने अपराधियों को सम्मानित करने का लगाया आरोप◾स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी का अपमान करते करते ओबीसी समाज का अपमान कर रहे राहुल गांधी ◾राहुल गांधी के अदालती मामले पर राखी जा रही है नज़र : अमेरिकी अधिकारी ◾नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करने से दूर हो जाते हैं सारे तंत्र-मंत्र, ऐसे करें पूजा◾फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में भाजपा नेता अमेठी से गिरफ्तार◾आज का राशिफल (28 मार्च 2023)◾भव्य स्वागत देखकर भावुक हुए सम्राट चौधरी, कहा: विरोधियों का सुपड़ा साफ कर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा◾नितिन गडकरी ने कहा- स्मार्ट सिटी के विकास में सार्वजनिक निजी भागीदारी महत्वपूर्ण◾केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾

'मन की बात' में आयुर्वेद को लेकर PM मोदी के विचारों का परंपरागत वैद्यों ने किया स्वागत

कोरोना महामारी से लड़ने में आयुर्वेद की भूमिका की  “मन की बात” में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सराहना किए जाने का परंपरागत वैद्यों ने स्वागत किया है। प्रधानमंत्री ने आज कहा कि दुनिया ने कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के दौरान भारत के सदियों पुराने आयुर्वेद के सिद्धांतों को भी अपनाया गया है।

परंपरागत वैद्य संघ भारत के राष्ट्रीय महासचिव वैद्य निर्मल अवस्थी ने कहा कि आयुर्वेद भारत की लोक स्वास्थ्य परंपरा को प्रमाणित करता है अब, जबकि कोरोना महामारी की रोकथाम में प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद की भूमिका की सराहना की, यह हमारे लिए गौरव की बात है और इस संघ से देशभर से जुड़े 23,000 परंपरागत वैद्य इसका स्वागत करते हैं। 

उन्होंने कहा कि भारत में आयुर्वेद पर बहुत सारे ग्रंथ लिखे गए जो सैद्धांतिक और शास्त्र सम्मत हैं, लेकिन आज के युग में इसे वैश्विक स्तर पर लाने के लिए वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित करने की जरूरत है और इस बात का जिक्र प्रधानमंत्री ने भी अपनी मन की बात में किया है। अवस्थी ने इस मामले में चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने दुनिया के सामने ग्रंथ प्रस्तुत नहीं किया, बल्कि ज्ञान प्रस्तुत किया, जबकि भारत में ग्रंथ को सामने लाया गया। 

उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को पुरातन मापदंडों पर आंका गया है और सारे सिद्धांतों का परीक्षण, शोध, भाषा परिषद में इस पर चर्चा के बाद एक मत होने के बाद ही इसे प्रमाणित किया गया है। हालांकि आज के इस वैज्ञानिक युग में इसका वैज्ञानिक ढंग से प्रमाणन जरूरी है। तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचारों को सुनकर लगता है कि सरकार आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान पर बजटीय आबंटन बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि आज जो भी औषधियां सिद्ध हैं उन्हें वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित करने की जरूरत है। विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर जी.एस. तोमर ने "मन की बात" में आयुर्वेद को लेकर प्रधानमंत्री के विचारों का स्वागत करते हुए कहा, “जब तक हम आयुर्वेदिक औषधियों को वैज्ञानिक मापदंड पर प्रमाणित नहीं करते, तब तक विश्व के लोगों को आयुर्वेद की ताकत का एहसास नहीं होगा।” 

वर्तमान में जहां स्वास्थ्य क्षेत्र का करीब 97 प्रतिशत बजट अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति (ऐलोपैथी) को आबंटित किया जाता है, वहीं आयुर्वेद सहित पूरे आयुष को महज तीन प्रतिशत बजट मिलता है। वहीं वैद्य निर्मल अवस्थी ने प्रधानमंत्री को 17 अप्रैल को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया था कि भारत की रत्नगर्भा में लगभग आठ हजार औषधीय पौधों की पहचान एवं उपयोगिता सिद्ध हो चुकी है और इन पौधों से पारंपरिक वैद्य उपचार कर रहे हैं। पूरे भारत में लगभग एक लाख पारंपरिक वैद्य हैं जिनकी उपयोगिता आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत सिद्ध की जा सकती है।