लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

टूलकिट पर BJP-कांग्रेस में जारी जंग के बीच ट्विटर का एक्शन, संबित पात्रा के ट्वीट को बताया ‘Manipulated Media’

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर कोरोना काल में राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘टूलकिट’’ तैयार करने और इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर कोरोना काल में राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘टूलकिट’’ तैयार करने और इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस मुद्दे पर लगातार राजनीति जारी है और विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हैं। इस बीच शुक्रवार को इस ट्वीट पर ट्विटर ने एक्शन लिया है।

ट्विटर ने इस ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताया है, जिसका मतलब ये दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। अब इस ट्वीट के नीचे ‘तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया मीडिया’ लिखा आ रहा है। ट्विटर का कहना है कि ‘वह ऐसे ट्वीट को यह करार देता जिनसे ऐसा मीडिया (वीडियो, ऑडियो और तस्वीरें) जुड़ा होता है जिसे छलपूर्वक तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हो।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को ट्विटर से लिखित तौर पर कहा था कि वह ‘समाज में गलत जानकरी और अशांति फैलाने’ के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं के अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दे। मुख्य विपक्षी पार्टी का कहना है कि भाजपा ने जिस कथित टूलकिट के दस्तावेज जारी किए हैं वो ‘फर्जी’ हैं। उसने कई प्रमुख भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।
भाजपा तथाकथित टूलकिट की कुछ विवादित सामग्री को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रही है। पात्रा सहित भाजपा नेताओं ने टूलकिट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं। ट्विटर ने पात्रा के जिस ट्वीट को ‘‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’’ बताया है उसमें एक दस्तावेज पोस्ट करते हुए कहा गया है, ‘‘मित्रों, महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने से संबंधित कांग्रेस के इस टूलकिट पर नजर डालिए। यह एक ठोस प्रयास की बजाय कुछ ‘मित्र पत्रकारों’ और ‘असर डालने वालों’ की मदद से प्रचार की कवायद भर है। आप कांग्रेस के एजेंडा के बारे में खुद पढ़िए।’’
बता दें कि पात्रा ने सेंट्रल विस्टा के अलावा मंगलवार को कोविड महामारी पर भी कांग्रेस का एक कथित टूल किट साझा किया था। दरअसल सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर बनी टूलकिट को लेकर कांग्रेस और भाजपा में तकरार जारी है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्होंने सौम्या वर्मा नाम की महिला का जिक्र किया, जो राहुल गांधी के साथ तस्वीरों में नजर आ रही हैं। पात्रा ने दावा किया कि यही महिला टूलकिट की राइटर है। संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर एक टूलकिट डॉक्यूमेंट दिखाई दे रहा है। इसमें राइटर का नाम सौम्या वर्मा बताया जा रहा है।
इस कथित टूलकिट के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पात्रा के दावे को खारिज करते हुए कहा, ” फर्जी डॉक्यूमेंट के चलते संबित पात्रा जेल जाएंगे, वो ये जानते हैं। आज वह जो मेटा डेटा थ्योरी दिखा रहे हैं, वह सफल नहीं होने वाली है। केंद्रीय विस्टा डॉक्यूमेंट और कोविड डॉक्यूमेंट, जो उन्होंने कल प्रसारित किए थे, वे दोनों अलग-अलग हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नेता को इस फजीर्वाड़े में उलझने की जगह अपनी डॉक्टरी की डिग्री का इस्तेमाल करना चाहिए और कोविड वार्ड में जाकर कुछ मरीजों का इलाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय लोगों की सेवा का है। यह दिखावटी चीजें सफल नहीं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।