BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

कोरोना महामारी को रोकने के लिए राज्यसभा में लगाए गए अल्ट्रावायलेट रेडियेशन उपकरण: वेंकैया नायडू

देश में अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का हमला खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सदन के कक्षों में अल्ट्रावायलेट सीट-बैंड रेडियेशन उपकरण लगाए गए हैं। 

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन, नायडू ने बैठक शुरू होने पर कहा ‘‘यह सूचित करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि सचिवालय ने हाल ही में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सदन के कक्षों में अल्ट्रावायलेट सीट-बैंड रेडियेशन उपकरण लगाए गए हैं। ये उपकरण वायरस को समाप्त करने में बहुत ही उपयोगी हैं।’’  

हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है 

यह प्रौद्योगिकी सीएसआईआर-सीएसआईओ ने विकसित की है। नायडू ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के दौरान, बजट सत्र के पहले चरण में दोनों सदनों में दो पालियों में कामकाज हुआ और उसी के अनुरूप बैठक व्यवस्था की गई थी। उन्होंने कहा ‘‘हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। कुछ सदस्य सदन की दीर्घाओं में बैठ रहे हैं। मैं आप सभी से सदन के अंदर और बाहर कोविड अनुकूल आचरण का पालन करने का अनुरोध करता हूं।’’ 

रूसी हमले से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन से भारतीयों, खास कर छात्रों की वापसी को एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य बताते हुए सभापति ने कहा ‘‘भारत सरकार न केवल अपने देश के नागरिकों को ले कर आई बल्कि दूसरे देशों के कुछ छात्रों को भी उसने युद्धग्रस्त देश से सुरक्षित निकाला। यह प्रयास सराहनीय हैं।’’ वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मंत्रालयों की अनुपूरक मांगों पर गौर करने के लिए विभाग संबंधी स्थायी संसदीय समितियों को 30 दिन का समय मिला। यह समय संसद के बजट सत्र के पहले चरण और दूसरे चरण के बीच का है।  

पिछले साल की तुलना में इस साल बैठकों में औसत उपस्थिति में कमी आई है 

सभापति ने बताया कि इस दौरान आठों संसदीय समितियों ने 21 बैठकें की जिनमें 73 घंटे 33 मिनट का समय लगा। इन बैठकों में 18 मंत्रालयों के 32 विभागों के लिए अनुपूरक मांगों पर विचार किया गया। उन्होंने कहा ‘‘यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि इन 21 बैठकों में औसतन 3 घंटे 30 मिनट का समय लगा जो बहुत ही बेहतर है। ’’ सभापति ने यह भी कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल बैठकों में औसत उपस्थिति में कमी आई है। उन्होंने कहा ‘‘मैं समझता हूं कि इसका बड़ा कारण पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव हैं।’’  

चुनाव महत्वपूर्ण हैं लेकिन बैठकें भी महत्व रखती हैं 

उन्होंने कहा कि कुछ समितियों के अध्यक्षों ने उनसे मिल कर कम उपस्थिति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा ‘‘सदस्यों को उनकी पृष्ठभूमि और दिलचस्पी के अनुसार समितियों के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए। सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर बैठकों में शामिल होना चाहिए। चुनाव महत्वपूर्ण हैं लेकिन बैठकें भी महत्व रखती हैं।’’ नायडू ने कहा कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण में मात्र दस बैठकें तय थीं और उससे पहले के सत्रों में व्यवधान की वजह से बार बार बैठक बाधित हुई। 

पहले चरण में व्यवधान न होने की वजह से सदन में 101.40 प्रतिशत कामकाज हुआ था जो सराहनीय है। उन्होंने सदस्यों से दूसरे चरण के लिए तय 19 बैठकों में ‘‘सकारात्मक भावना’’ से काम करने का अनुरोध करते हुए कहा पिछले साल बजट सत्र में 94 फीसदी कामकाज हुआ था जो इस बार अधिक होना चाहिए।