Uma Bharti के सुरक्षा अधिकारी के पास Pakistan और दुबई से आया फोन

MP News: Uma Bharti के सुरक्षा अधिकारी के पास Pakistan और दुबई से आया फोन, पूछी लोकेशन

Uma Bharti

Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से फोन आए। फोन करने वालों ने उमा भारती की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी।

Highlights
. Uma Bharti को पाकिस्तान से आया फोन
. सुरक्षा अधिकारी के पास पाकिस्तान और दुबई से फोन आए
. उमा भारती की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगी

Uma Bharti को पाकिस्तान से आया फोन

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती(Uma Bharti) के कार्यालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, उमा भारती की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आए और उनसे बार-बार लोकेशन पूछी गई। उन्होंने अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि पूछताछ के लिए लोकेशन जानना चाहते हैं। बता दें कि उमा भारती(Uma Bharti) के कार्यालय प्रभारी की ओर से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया है, दोनों ही फोन नंबरों की ट्रूकॉलर से सर्च की गई तो एक नंबर पाकिस्तान के एम. हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास के नाम का निकला।

Uma Bharti received phone calls from Pakistan and Dubai asking for her location - उमा भारती के सुरक्षा कर्मी को फोन कर पूछा लोकेशन, पाकिस्तान और दुबई से कनेक्शन, मध्य प्रदेश ...

Uma Bharti को पाकिस्तान से आया फोन

उमा भारती(Uma Bharti) की पहचान एक हिंदूवादी और आक्रामक नेता की रही है। अयोध्या में बाबरी ढांचा ढाए जाने वालों की सूची में उनका नाम सबसे आगे चर्चा में रहा है। वे अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहती हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हुए ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आई। उमा भारती गुना संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जरूर प्रचार करने पहुंची थी। उस दौरान उन्होंने अपने और सिंधिया राजपरिवार के रिश्तों को याद किया था।

Nehru sought RSS help in Jammu & Kashmir when Pakistan attacked after independence: Uma Bharti | जम्मू-कश्मीर में पाक हमले के दौरान नेहरू ने मांगी थी RSS से मदद: उमा भारती

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।