प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मानाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। 15 नवम्बर को देश भर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय के इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को मनाने तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए देश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय आजादी की लड़ई में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को देखते हुए भी लिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर भी केंद्रीय कैबिनेट के इस निर्णय की जानकरी दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 15 से 22 नवम्बर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों के जरिये बिरसा मुंडा के योगदान को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।देखें लाइव: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों पर केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur की प्रेस वार्ता #CabinetDecisions
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) November 10, 2021
https://t.co/AUw4ABXGUR