प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। लोक कल्याण मार्ग पर होने वाली इस बैठक में कोरोना संबंधी अलग-अलग मुद्दों के साथ 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दिए जाने की फैसले पर चर्चा हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को खत्म हो रहे 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ने का ऐलान कर चुके है।लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद ही रेलवे और नागर विमानन मंत्रालय ने अपनी सभी यात्राएं 3 मई तक के लिए निलंबित कर दी है।
PM मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन का किया ऐलान, बोले- मुश्किल घड़ी का सामना करते हुए लोगों ने देश को बचाया
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से 7 विषयों पर सहयोग भी मांगा जिसमें बुजुर्गो का ध्यान रखने, गरीबों के प्रति संवेदनशील नजरिया अपनाना, सामाजिक दूर बनाना आदि शामिल है। उन्होंने ने जनता से कहा कि "आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है।"
पीएम ने कहा कि "लॉकडाउन के दौरान जनता के सामने अनेक दिक्कते आई हैं लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। हमारे संविधान में जिस " हम भारत के लोग" की शक्ति की बात कही गई है उसे देशवासियों ने साबित किया।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि "जब भारत में कोरोना के सिर्फ 550 केस थे तभी देश ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया।" प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले का पक्ष और विपक्ष ने स्वागत किया।