BREAKING NEWS

अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति बेहतर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की जंग में “बेहतर स्थिति” में है और देश पूरी दृढ़ता एवं जोश के साथ इस बीमारी से लड़ेगा। शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के वृहद पौधारोपण अभियान पहल में भाग लेने के बाद यह बात कही। 

सीएपीएफ ने इस माह के अंत तक देश भर के अपने परिसरों में 1.37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। गृह मंत्री ने यहां कादरपुर गांव में सीआरपीएफ की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पीपल का पौधा लगाया। शाह ने कहा, “दुनिया देख रही है कि अगर विश्व में कहीं भी कोरोना वायरस के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में लड़ी गई है।”

शाह ने कहा, “ऐसा डर था कि हमारे जैसे बड़े देश में इस चुनौती का सामना कैसे किया जाएगा ,जहां शासन का ढांचा संघीय है, 130 करोड़ लोगों की घनी आबादी है और सत्ता की कमान की कोई एक श्रृंखला नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों, सभी राज्यों और प्रत्येक व्यक्ति ने कोविड-19 के खिलाफ यह जंग एक राष्ट्र के तौर पर लड़ी। शाह ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें इस बीमारी से लड़ रही हैं लेकिन हमारे देश में सब मिलकर इसका मुकाबला कर रहे हैं।

शाह ने विभिन्न सीएपीएफ प्रमुखों और सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम इस कोरोना वायरस लड़ाई में बेहतर स्थिति में हैं और इस जंग को दृढ़ता से लड़ना जारी रखेंगे तथा डर का कोई माहौल नहीं है। हममें इससे लड़ने का जुनून और इसे हराने का जोश है।” उन्होंने कहा, ‘‘देश का गृह मंत्री होने के नाते मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश के सुरक्षा बलों की भारत द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई में “बड़ी भूमिका” है।’’

शाह ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्यों की पुलिस की मदद करने के अलावा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनि स्थानों पर अपनी ड्यूटी देने को लेकर इन बलों की सराहना की। गृह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 एक संक्रामक रोग है और यह मानवता के अस्तित्व को चुनौती देने वाला है। सीएपीएफ और अन्य सुरक्षा एवं पुलिस बलों के ‘कोरोना योद्धाओं’ को सलाम करते हुए, शाह ने कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ ही वैश्विक महामारी से लड़ने का काम कर एक नया उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ के करीब 31 कर्मियों ने कोविड-19 ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान दी है, जिनमें से 10 कर्मी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के थे।

शाह ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।” पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों के महत्व का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने इन बलों के कर्मियों से कम से कम एक पौधे को गोद लेने की अपील की और कहा कि वे पौधों के उनसे ऊंचा होने तक उनका संरक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, ‘‘हम धरती के तापमान में वृद्धि और ओजोन परत में क्षरण का सामना कर रहे हैं। केवल पेड़ हमें पर्यावरण की चुनौतियों से बचा सकते हैं और वे वर्तमान प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकते हैं, और कुछ नहीं।’’