लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति बेहतर

अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की जंग में “बेहतर स्थिति” में है और देश पूरी दृढ़ता एवं जोश के साथ इस बीमारी से लड़ेगा। शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के वृहद पौधारोपण अभियान पहल में भाग लेने के बाद यह बात कही।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने की जंग में “बेहतर स्थिति” में है और देश पूरी दृढ़ता एवं जोश के साथ इस बीमारी से लड़ेगा। शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के वृहद पौधारोपण अभियान पहल में भाग लेने के बाद यह बात कही। 
सीएपीएफ ने इस माह के अंत तक देश भर के अपने परिसरों में 1.37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। गृह मंत्री ने यहां कादरपुर गांव में सीआरपीएफ की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पीपल का पौधा लगाया। शाह ने कहा, “दुनिया देख रही है कि अगर विश्व में कहीं भी कोरोना वायरस के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी गई है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में लड़ी गई है।”
शाह ने कहा, “ऐसा डर था कि हमारे जैसे बड़े देश में इस चुनौती का सामना कैसे किया जाएगा ,जहां शासन का ढांचा संघीय है, 130 करोड़ लोगों की घनी आबादी है और सत्ता की कमान की कोई एक श्रृंखला नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों, सभी राज्यों और प्रत्येक व्यक्ति ने कोविड-19 के खिलाफ यह जंग एक राष्ट्र के तौर पर लड़ी। शाह ने कहा कि दुनिया भर में सरकारें इस बीमारी से लड़ रही हैं लेकिन हमारे देश में सब मिलकर इसका मुकाबला कर रहे हैं।
शाह ने विभिन्न सीएपीएफ प्रमुखों और सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम इस कोरोना वायरस लड़ाई में बेहतर स्थिति में हैं और इस जंग को दृढ़ता से लड़ना जारी रखेंगे तथा डर का कोई माहौल नहीं है। हममें इससे लड़ने का जुनून और इसे हराने का जोश है।” उन्होंने कहा, ‘‘देश का गृह मंत्री होने के नाते मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश के सुरक्षा बलों की भारत द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई में “बड़ी भूमिका” है।’’
शाह ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्यों की पुलिस की मदद करने के अलावा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनि स्थानों पर अपनी ड्यूटी देने को लेकर इन बलों की सराहना की। गृह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 एक संक्रामक रोग है और यह मानवता के अस्तित्व को चुनौती देने वाला है। सीएपीएफ और अन्य सुरक्षा एवं पुलिस बलों के ‘कोरोना योद्धाओं’ को सलाम करते हुए, शाह ने कहा कि उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ ही वैश्विक महामारी से लड़ने का काम कर एक नया उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि सीएपीएफ के करीब 31 कर्मियों ने कोविड-19 ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान दी है, जिनमें से 10 कर्मी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के थे।
शाह ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।” पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों के महत्व का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने इन बलों के कर्मियों से कम से कम एक पौधे को गोद लेने की अपील की और कहा कि वे पौधों के उनसे ऊंचा होने तक उनका संरक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, ‘‘हम धरती के तापमान में वृद्धि और ओजोन परत में क्षरण का सामना कर रहे हैं। केवल पेड़ हमें पर्यावरण की चुनौतियों से बचा सकते हैं और वे वर्तमान प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकते हैं, और कुछ नहीं।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।