बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है।उन्होंने कहा, कांग्रेस पीएम मोदी की हत्या कराना चाहती है।पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा, अडाणी तो सिर्फ बहाना है, मोदी को गाली देना है. दस साल में इनकी सरकार विवादों में घिरी रही। 10 साल में मोदी की सरकार उम्मीदों से घिरी रही है। गिरिराज सिंह बोले, अब ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खात्मा होगा, तभी ये सरकार खत्म होगी।पहले तो ये गालियां देते रहे, मौत का सौदागर कहते रहे, मर जा मोदी कहते रहे।अब खात्मे की तैयारी कर रहे हैं।
गिरिराज सिंह ने कहा जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रधानमंत्री मोदी को फ्लाईओवर पर रोका गया था। उनको मारने की पूरी प्लानिंग कर ली गई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तो कांग्रेस पार्टी खुलकर पीएम की मौत के बारे में बातें करने लगी है।
इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को भी घेरा। उन्होंने कहा, 'देश का एक नेता बाहर जाकर लोकतंत्र को गाली दे और संसद को गाली दे, इतना बड़ा झूठ बोलने वाले व्यक्ति देश में कम ही लोग हैं। देश उन्हें पप्पू कहता है, नेता थोड़े ही कहता है।