UP: मौलवी ने मुस्लिम महिलाओं से उन सैलून से बचने को कहा जहां पुरुष कार्यरत हैं

UP: मौलवी ने मुस्लिम महिलाओं से उन सैलून से बचने को कहा जहां पुरुष कार्यरत हैं
Published on

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक मौलवी ने शुक्रवार को कहा कि मुस्लिम महिलाओं को उन ब्यूटी सैलून में जाने से बचना चाहिए, जहां पुरुष कार्यरत हैं।

  • मौलवी ने मुस्लिम महिलाओं से उन सैलून से बचने को कहा जहां पुरुष कार्यरत
  • ऐसे प्रतिष्ठानों में मेकअप करवाने को 'वर्जित' और 'गैरकानूनी' बताया

कासमी: महिलाओं को ऐसे सैलून का चयन करना चाहिए जहां केवल महिला कर्मचारी

मुफ्ती असद कासमी ने महिलाओं के लिए ऐसे प्रतिष्ठानों में मेकअप करवाने को 'वर्जित' और 'गैरकानूनी' बताया। कासमी ने आगे सलाह दी कि महिलाओं को ऐसे सैलून का चयन करना चाहिए जहां केवल महिला कर्मचारी हों। पिछले महीने, कानपुर की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने सऊदी अरब से फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। उसे इसलिए तलाक दिया क्योंकि महिला ने अपनी आईब्रो बनवाई थी। गुलसैबा ने पुलिस को बताया कि उसका पति पुराने जमाने की सोच का था। उसने उसके फैशन विकल्पों पर आपत्ति जताई। महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे वीडियो कॉल की, इस दौरान उसने उसकी आईब्रो को बना हुआ देखा। इसके बाद व्यक्ति ने उससे सवाल किया की आईब्रो क्यों बनवाई। उस पर महिला ने कहा अनियंत्रित बालों के कारण उसका फेस अच्छा नहीं लग रहा था, इससे वह क्रोधित हो गया और महिला को फोन पर ही तीन तलाक बोल दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com