UPSC Exam 2024 : यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आज, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

UPSC Exam 2024 : यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आज, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

UPSC Exam 2024

UPSC Exam 2024 :  देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परिक्षा 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज यानी 16 जून को देश के अलग-अलग राज्यों के केंद्रों पर परीक्षा होगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी।

Highlight :

  • सिविल सेवा परिक्षा 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज
  • परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 रहेगी लागू
  • दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

सिविल सेवा परिक्षा आज

देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परिक्षा 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज यानी 16 जून को देश के अलग-अलग राज्यों के केंद्रों पर परीक्षा होगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर वाला एक वैध आईडी कार्ड भी लाना होगा।

निर्धारित दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट आवंटित स्थल पर प्रस्तुत करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें। जो भी अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे अभी से एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वाली पहचान पत्र अपने पास रख लें और कल एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं ओरिजिनल पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

परीक्षा समय से पहले उपस्थिति सुनिश्चित करें

अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद किसी भी प्रकार से आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं। इस प्रकार के किसी भी गैजेट के इस्तेमाल करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आप अपने साथ बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं।

परीक्षा को लेकर यातायात की व्यवस्था रहेगी दुरुस्त

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होंगे। परीक्षा को लेकर यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। आज यानी16 जून को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना, प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।