Uttarakhand: बिनसर के जंगल में आग लगने से वन विभाग के 2 अफसर समेत 4 लोगों की मौत

Uttarakhand: बिनसर के जंगल में आग लगने से वन विभाग के 2 अफसर समेत 4 लोगों की मौत

Uttarakhand
Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ स्थित बिनसर के जंगल में गुरुवार को भड़की भीषण आग बुझाने गए चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Highlights

  • Uttarakhand के बिनसर के जंगल में लगी आग
  • 2 अफसर समेत 4 लोगों की मौत, अन्य 4 घायल
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख

Uttarakhand के जंगल में लगी आग से 4 की मौत

उत्तराखंड(Uttarakhand) के अल्मोड़ स्थित बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में गुरुवार को लगी आग से बुझाने गए चार लोगों की मूठ हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि एक घायल करीब 80 फीसदी झुलस गया है। जबकि, अन्य करीब 45 फीसदी झुलस गए हैं। बताया जाता है कि बिनसर के जंगल में लगी आग में झुलसकर मरने वालों में वन विभाग के फायर वाचर और पीआरडी के जवान शामिल हैं।

तेज हवा के कारण आग से झुलसे लोग

विभागीय कर्मचारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। अचानक तेज हवा का झोंका आया कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आठ लोग झुलस गए। चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में राजकीय वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के जवान पहुंचकर घायलों को लाया अस्पताल

मृतकों में वन बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता, दीवान राम दैनिक वेतन कर्मी, करन आर्य फायर वाचर और पूरन सिंह पीआरडी जवान शामिल हैं जबकि फायर वाचर कृष्ण कुमार, कुंदन सिंह नेगी पीआरडी जवान, भगवंत सिंह भाज वाहन चालक और कैलाश भट्ट दैनिक श्रमिक झुलस गये। इस घटना की खबर मिलते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर उच्चाधिकारी और पुलिस के जवान पहुंचे और घायलों को अल्मोड़ अस्पताल लाया गया।

Uttarakhand

पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख

उत्तराखंड(Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और घटना में झुलसे वन कर्मियों को तत्काल एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिये हैं। दूसरी ओर वन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की गयी है।

Uttarakhand

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।