उत्तराखंड के सीएम पुस्कर सिंह धामी ने की चार धाम यात्रा की समीक्षा, सभी अधिकारियों को मानिटरिंग के दिये आदेश
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की शुरुआत हो चुकी है जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी अधिकारियों को मानिटरिंग के आदेश दिये है और यात्रा में आ रही समस्याओं को जल्द ही ठीक करने की बात कही है।
Highlights:
- मंत्री पुष्कर सिंह धामी नें की अधिकारियों की समीक्षा
- सभी विभागों के सचिवों को व्यवस्था वनाने के आदेश
- यात्रिओं के ठहरने की व्यवस्था की गई
देहरादून- Chardham Yatra की शुरुआत हो चुकी है
उमड़ रही है और हर दिन कुछ न कुछ घटनायें सामने आ रही है जिसको लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नें शुक्रवार को सचिवालय में सभी अधिकारियों की समीक्षा की और चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को बनाने के लिए सभी जनपदों के अधिकारियों को आदेश दिये। बता दे की सीएम बाड़कोर्ट जाकर यात्रा को सुगम बनाने के लिये खुद मोर्चा संभाले हुये है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिये है की सभी अधिकारी अपने विभागो के उच्चाधिकारियों से यात्रा को सुगम बनाने और कोई भी समस्या आने पर तुरंत मौके पर पहुंचने का काम करे जिस से यात्रा में पहुंच रहे लोगो को कोई समस्या न हो सके।
यात्रिओं के लिए की जा रही खाने ठहरने की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये है की जिन स्थानो पर यात्रिओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है वहा यात्रियों को शुद्ध पेयजल, ठहरने, शौचालय, विधुतऔर बच्चो के लिए दूध और अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहै जिस से श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो सके। साथ ही सीएम ने निर्देश दिये की चारधाम की यात्रा मार्ग पर भी यात्रियों को पेयजल और अन्य सुविधायें उपलब्ध रहे साथ ही भीड़ प्रबंधन पर भी ध्यान रखा जाये और यात्रियों मार्ग की उचित जानकारी दी जाए।
11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं कर चुके है केदारनाथ के दर्शन
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए वताया की अभी तक 11 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके है। वही 8 हजार से अधिक यात्रियों ने पैदल यात्रा की है और पूरी यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। अधिकारी ने बताया की यात्रा मे खान पान की सुविधाये की गई है और पूरी यात्रा को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जा रहा है। और कंट्रोल रूम से सभी पर नजर रखी जा रही है। साथ ही यात्रा मार्ग पर पुलिस बल भी उपलव्ध है साथ ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा है की गंगोत्री मे 11 हजार और यमुनोत्री में 10 हजार यात्रिओं के पहुंचने की संभावना है और श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधायें उपलव्ध कराई जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।