उपराष्ट्रपति धनखड़ आज नए संसद भवन पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, लोकसभा अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज  नए संसद भवन पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, लोकसभा अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद
Published on
18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दे क़ि लोकसभा सचिवालय ने रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन का दौरा करेंगे। कल यानि रविवार (17 सितम्बर) सुबह 9.30 बजे नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
वही, बयान में ये भी कहा गया है कि संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के प्रांगण द्वार के शीर्ष पर झंडा फहराया जाएगा। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं वी. मुरलीधरन के अलावा संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com