उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को दिलाई शपथ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को दिलाई शपथ
Published on

New Member of Rajya Sabha: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार 25 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सस्दयों (New Member of Rajya Sabha) को शपथ दिलाई है। शपथ लेने वाले नए सदस्यों में छत्तीसगढ़ से देवेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश से तेजवीर सिंह और उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट शामिल हैं। सभापति के कार्यालय ने शपथ ग्रहण की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।"

Highlights:

  • जगदीप धनखड़ ने तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सस्दयों को शपथ दिलाई है।
  • सभापति के कार्यालय ने शपथ ग्रहण की तस्वीरें साझा किया है।
  • इससे पहले सभापति ने 12  राज्यसभा सस्दयों को शपथ दिलाई थी।

इससे पहले 12  नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली थी शपथ

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इससे पहले संसद के उच्च सदन के 12 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई थी। शपथ संसद भवन में दिलाई गई, जहां राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और महासचिव पी के मोदी मौजूद थे। जिन लोगों को शपथ दिलाई गई उनमें धर्मशीला गुप्ता, मनोज कुमार झा, संजय यादव, गोविंदभाई लालजीभाई ढोलकिया, सुभाष चंदर, हर्ष महाजन, जी सी चंद्रशेखर, एल मुरुगन, अशोक सिंह, चंद्रकांत हंडोरे, मेधा विश्राम कुलकर्णी और साधना सिंह शामिल थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com