एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने पूरे बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। एक्टर के निधन पर तमाम एक्टरों से लेकर तमाम नेताओं ने दुख जताया है। इस बीच, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रविवार को शोक जताया और कहा कि उन्होंने पर्दे पर कई यादगार किरदारों को जीवंत किया।
Deeply saddened to learn about the passing away of the young and talented actor, Shri Sushant Singh Rajput.
— Vice President of India (@VPSecretariat) June 14, 2020
He brought to life several memorable characters on the silver screen. #SushantSingh pic.twitter.com/60uTzQSSnU
रविवार को 34 वर्षीय राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेता के निधन पर दुख जताते हुए नायडू ने कहा कि उन्होंने ‘‘पर्दे पर कई यादगार किरदारों को जीवंत किया।’’
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "हिंदी फिल्म जगत की युवा प्रतिभा श्री सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण असामयिक निधन पर दुखी हूं। उन्होंने छोटी सी अवधि में ही कुछ अविस्मरणीय भूमिकाएं निभाईं। ऐसी प्रतिभा का इतनी जल्दी चला जाना अपूरणीय क्षति है"।
हिंदी फिल्म जगत की युवा प्रतिभा श्री सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण असामयिक निधन पर दुखी हूं। उन्होंने छोटी सी अवधि में ही कुछ अविस्मरणीय भूमिकाएं निभाईं। ऐसी प्रतिभा का इतनी जल्दी चला जाना अपूरणीय क्षति है। #SushanthSinghRajput pic.twitter.com/cvs1jZblFi
— Vice President of India (@VPSecretariat) June 14, 2020
वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुःख प्रकट किया है। पीएम ने कहा कि एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा "सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके कदम ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह अपने पीछे कई यादगार परफॉर्मेंस छोड़ गए । उनके निधन से स्तब्ध। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं। ओम शांति।''
Sushant Singh Rajput...a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020