Weather Update : उत्तराखंड में लगातार बदल रहा है मौसम , पहाड़ों पर बर्फबारी जारी , मैदानी इलाकों में बारिश

Weather Update : उत्तराखंड में लगातार बदल रहा है मौसम , पहाड़ों पर बर्फबारी जारी , मैदानी इलाकों में बारिश
Published on

उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भी पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी रही। आज भी 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर बर्फबारी हुई है, जिससे पहाड़ों पर ठंड बढ़ने के साथ ही मौसम सुहाना बना हुआ है। पर्यटक भी पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का जमकर लुफ्त भी उठा रहे हैं।
बर्फबारी के कारण फंसी कई पर्यटकों की गाड़ियां
कई पर्यटकों की गाड़ियां भी बर्फबारी में फंस गई थीं, जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ के जवानों ने बर्फ को पिघलाने के लिए चूने का इस्तेमाल किया। जेसीबी से भी बर्फ हटाई गई। आज भी मसूरी, धनोल्टी, सुरकंडा, काणाताल और बुरांशखंडा में जमकर बर्फबारी हुई, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया।
बर्फबारी के कारण किसानों को मिली राहत
लंबे समय के बाद हुई बर्फबारी के कारण किसानों को भी राहत मिली है। बर्फबारी से उनकी फसलों को भी फायदा हुआ है। दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में भी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। देहरादून में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा, जिससे ठंड और बढ़ गई। तापमान गिरने से ठिठुरन भी बढ़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com