चिलचिलाती गर्मी के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत में सुहाना मौसम बना हुआ है। ऐसे ही बता दें थोड़े समय मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहने की आशंका है। देखा जाए तो इस बार लू का प्रकोप फरवरी से ही शुरू हो गया था। हालांकि अब मौसम ने कुछ ऐसा बदला है कि ठंड लौट आई है। हल्की बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली एनसीआर समेत देश के बड़े हिस्से में तापमान को नीचे ला दिया है।
बारिश के बाद चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत शनिवार को राजधानी दिल्ली में तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। जानकारी के अनुसार वहीं 19 और 20 मार्च के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. स्काईमेट के मुताबिक, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण राजस्थान और गुजरात के ऊपर बना हुआ है। इसका प्रचलन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक है।
पूर्वानुमान के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश संभव है। दिल्ली एनसीआर में काले बादल छाए हुए हैं। यहां हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। देखा जाए तो दिल्ली में कुछ दिनों तक बौछार की उम्मीदें लगाई जा रही है।