G-20 की अध्यक्षता संभाले हुए भारत ने आज विश्व को हमारे देश का सुन्दर आईना दिखाया है। जी-20 शिखर सम्मलेन के दौरान विश्व की सभी महा शक्तियां एक साथ एक ही मंच को राजधानी दिल्ली में साझा कर रही थी। जी 20 के कारण ही तमाम बड़े देशों ने भारत की छवि देखि और भारत द्वारा आयोजित किये गए इस समारोह का हिस्सा बने। लेकिन देश की जनता के बीच कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जी 20 का समापन अब हो चुका है , जिसके बाद देश की जनता जानना चाहती है की आखिरकार जी 20 से देश को फायदा क्या हुआ है ? अगर आपके मन भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आज आपके लिए हमारा ये लेख काफी फायदेमंद होने वाला है। निचे दिए गए 5 मुख्यबिंदुओं आप समझ पाएंगे की आखिरकार इससे देश को क्या लाभ प्राप्त हुआ है।