देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जिनका सालों से एक ही सपना था की हमारा देश सुन्दर फूल की तरह महकते रहे। लेकिन इस सपने पर तब ध्यान दिया गया जब भरता में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी आये। जिन्होंने साल 2014 में ही बापू के सपने को साकार करने का ठाना। और देशभर में स्वछता अभियान चलाया। आज इस अभियान को चलाते हुए 10 साल पुरे होने वाले हैं। जब ये अभियान शुरू हुआ था तब हर गली मोहल्ले, स्कूल सड़क और कई अन्य क्षेत्रों में स्वछता अभियान के नारे लगाए जा रहे थे। लेकिन अब सवाल तो ये उठता है की साल 2014 से लेकर अबतक स्वछता अभियान के ज़रिये देश में क्या-क्या बदलाव आये हैं। आइये जानते हैं की क्या इन 9 सालों के अंदर देश में स्वछता अभियान का कुछ असर पड़ा है।
पहले लोग जब भी शौचालय के बारे में सोचा करते थे तब वह हमेशा बाग बगीचे या फिर खेत की ओर जाने का सोचा करते थे। लेकिन स्वच्छता अभियान के जरिए गांव कस्बों के लोगों को यह बताया गया कि उनका खुले में शौच करना कितना हानिकारक है। इतना ही नहीं बल्कि मोदी सरकार ने खुले में शौच न करने के कई तरकीबों को भी अपनाया जिसमें उन्होंने देशभर में नए-नए और सुंदर-सुंदर शौचालय बनाने के कंपीटीशन भी रखें। इतना ही नहीं बल्कि खुले में शौच न करने को लेकर कई ऐड भी टीवी पर दिखाए गए जिससे लोगों को जागरूकता मिली और अब लोग खुले की जगह बंद कमरे में मल करते हैं।