BREAKING NEWS

दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾

मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' का तमगा देने वाले मुस्लिम धर्मगुरू कौन !

आरएसएस चीफ मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरू से मुलाकात ने दुनिया भर में सुर्खिया बटोरी, मुलाकात के बाद आम जनमानस में फैली भम्र को दूर करने की कोशिश की गयी। मुस्लिम धर्मगुरू ने मोहन भागवत को मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों के साथ मुलाकात कराई , जिनसे मोहन भागवत ने बातचीत भी की। दोनों की मुलाकात के बाद सियासी तपिश भी बढ़ी लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिला। हमेशा से मुस्लिम कट्टरपंथी नेता आरएसएस पर मुस्लिम विरोधी होने का तमगा देते हैं लेकिन मुस्लिम धर्मगुरू व मोहन भागवत की मुलाकात ने उन काले बादलों को छटा कर दिए हैं जो परस्पर विरोध के चलते समाज में आग लगाने प्रयास करते हैं।  
कौन हैं मुस्लिम धर्मगुरू   
आरएसएस चीफ को मस्जिद बुलाकर मुलाकात करने वाले धर्मगुरू देश ही दुनिया में शांति सद्दभाव के लिए जाने जाते है। मुस्लिम धर्मगुरू का नाम डां इलियासी  है। इलियासी जिस मस्जिद में रहते हैं वही पर सभी धर्मों के लोगों को बुलाकर धर्म के बारे में बातचीत करते रहते हैं। इलियासी बताते हैं कि इनकी इमाम काउंसिल देश में सद्भावना व शांति बनाए रखने के लिए काम करती है।  इलियासी दिल्ली स्थित सेंट्रल मस्जिद में ही निवास करते है।  इलियासी कहते हैं उनके द्वारा संचालित इमाम काउंसिल भारत ही एशिया की सबसे बड़ी काउंसिल हैं जिसमें करीब 5 लाख लोगों की हिस्सेदारी है।    
कई अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में निभा चुके हैं भूमिका

इलियासी को कार्यकारी परिषद की सिफारिश पर शैक्षिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने 18 अप्रैल 1961 और 24 अप्रैल 1963 को वियना के अंतरराष्ट्रीय  सम्मेलन में राजनयिक और कांसुलर संबंधों के डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी को लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में नॉमिनेट किया, उन्होंने मिडिल ईस्ट कॉनटिनेंट की तरफ से का प्रतिनिधित्व किया हैं।  
कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ मंच साझा कर चुके हैं इलियासी
इलियासी मुस्लिम समाज में अपना काफी प्रभाव रखते है।  वह शांति व सद्भावना बनी रही इसलिए विभिन्न धर्मों के लोगों के समन्वय बनाए रखने में विश्वास रखते है।  इलियासी पीएम मोदी के साथ भी कई बार मंच साझा कर चुके हैं , इसके अलावा वह कई मिडिल ईस्ट के मुस्लिम संगठनों में अपनी काफी पहचान रखते है।  शांति सद्भावना के चलते इलियासी को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।  दावे के मुताबिक इमाम इलियासी फिलिस्तीन-इजरायल और अरब-इजरायल जैसे संघर्षों को सुलझाने में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय को वैज्ञानिक आधार पर मार्गदर्शन करते हैं

मोहन भागवत -इलियासी की मुलाकात पर औवेसी को जलन

दोनों धर्मगुरूओं मुलाकात कई लोगों को नागवार गुजरी , बल्कि हैदराबाद सांसद औवेसी ने तो मुस्लिम धर्मगुरू डां इलियासी को हालात से वाकिफ ना होना बताया हैं । इस मुलाकात पर औवेसी ने काफी नाराजगी जताई , जो बैठक से बात निकली उसे सुन औवेसी भड़क उठे , और उन्होनें धर्मगुरू इलियासी पर सवाल खड़ा कर दिए।