G-20 की सफलता से दुखी क्यों हुआ पाकिस्तान

भारत में G-20 का सफल आयोजन हो रहा है जिसका आगाज आज यानी 9 सितंबर को G20 समिट का आगाज हो चुका है। जिसपर कई देशों निगाहें टिकी हुई है। भारत में G-20 के आयोजन को लेकर कई देश परेशान भी है जिनमें पहला नाम चीन और दूसरा पाकिस्तान जो इस इंटरनेशनसल मीटिंग से नाराज है। इसलिए दोनों देश तिलमिलाए हुए है। आपको बता दें चीन के जीनपिंग नें जी 20 में हिस्सा नहीं लिया है।
G-20 की सफलता से दुखी क्यों हुआ पाकिस्तान
Published on

भारत में G-20 का सफल आयोजन हो रहा है  जिसका आगाज आज यानी 9 सितंबर को G20 समिट का आगाज हो चुका है। जिसपर कई देशों निगाहें टिकी हुई है। भारत में  G-20 के आयोजन को लेकर कई देश परेशान भी है  जिनमें पहला नाम चीन और दूसरा पाकिस्तान जो इस इंटरनेशनसल मीटिंग से नाराज है। इसलिए दोनों देश  तिलमिलाए हुए है। आपको बता दें चीन के जीनपिंग नें जी 20  में हिस्सा नहीं लिया है।
जी 20 को लेकर पाकिस्तान का रिएक्शन
 अमेरिका से लेकर फ्रांस तक दुनिया के तमाम बड़े देशों के प्रतिनिधि इस समय दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं जो हमारे पड़ोसी पाकिस्तान को पसंद नहीं आ रहा है।  ऐसे में पाकिस्तान की जनता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी शख्स ने कहा गल्ती  से आजाद हुआ पाकिस्तान
भारत में आयोजित जी 20 को लेकर  कुछ पाकिस्तानी कह रहे हैं कि हमें भारत देश से अलग नहीं होना चाहिए था, कुछ लोगों का कहना है कि भारत आज विश्वगुरु बन चुका है, पाकिस्तान से 100 गुना आगे निकल चुका है। ऐसे में पाकिस्तान भारत की अब बराबरी नहीं कर पाएगा।  इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहता दिख रहा है कि पाकिस्तान को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं लेकिन तब भी पाकिस्तान गलती से ही आजाद हुआ था।
रियर इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर कही बात
 रियर इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर अपनी बात रखते हुए यह शख्स  कहता है कि वो मुसलमान सही थे जो पाकिस्तान नहीं बनने देना चाहते थे. ऐसे पाकिस्तान की जरुरत किसी को नहीं थी।जो लोग उस वक्त बंटवारे का विरोध कर रहे थे वो लोग सही थे. पाकिस्तानी शख्स यही नही रुकता है। वह आगे कहता है कि मुल्क के हालात बेहद ख़राब हैं. मौजूदा समय में अगर वोटिंग हो जाए और दूसरे देशों को वोट करने का अधिकार मिले तो पाकिस्तान की जनता अपने मुल्क को छोड़ किसी दूसरे मुल्क को वोट कर देगी।  वहीं, एक शख्स  कहता है कि बांग्लादेश एटमी ताकत नहीं है, इसके बावजूद वह जी20 का हिस्सा है, उसे सम्मान के साथ सम्मलेन में बुलाया गया है। हमारे लिए कितनी शर्म की बात है कि एटमी ताकत होने के बाद भी पाकिस्तान को किसी ने पूछा तक नहीं।
भारत में हो रहे जी 20 को लेकर बौखलाए कई देश
इन सभी बातों से तो आपको पता चल ही गया होगा की भारत में हो रहे जी 20 को लेकर कैसे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है जिस तरह से भारत सरकार ने  जी 20 को लेकर दिल्ली में तैयारी की उसे देखकर हर कोई हैरान है  आपको बता दें भारत सरकार जी20 के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए भारत सरकार नें दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया है । इस सजावट के लिए भारत सरकार ने 10 करोड़ डॉलर खर्च किए इस इसलिए हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।  बता दें पाकिस्त इन दिनों आर्थिक संकट के चलते लगातार बर्बाद हो रहा है इसलिए वो भारत के जी 20 से खुश नहीं है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com