इंडियन एयरफोर्स के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने इस वर्ष पाकिस्तानी सेना के एफ-16 फाइटर प्लेन को गिराया था। अब इंडियन एयरफोर्स ने उनको फिर से मिग-21 विमान उड़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने करीब छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाया है।
सेना के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि एक मेडिकल बोर्ड ने उनके फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया था। इंडियन एअरफोर्स के बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन की जांच के बाद उन्हें फिर से फाइटर प्लेन को उड़ाने की अनुमति दें दी थी।
वहीं, अभिनंदन वर्तमान फ़िलहाल राजस्थान में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर सेवा दे रहे थे। गौरतलब है कि फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई लड़ाई में कमांडर अभिनन्दन ने पाक सेना के एफ-16 को मार गिराया था। जिसके बाद पाक की तरफ से मिग-21 को भी गिरा दिया गया था।
बावजूद वह विमान से सुरक्षित निकल गए थे लेकिन पेराशूट से पाकिस्तानी क्षेत्र में उतरे थे जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्ज़े में ले लिया था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान सेना ने उन्हें छोड़ दिया था। विमान गिरने के बाद घायल हुए कमांडर को विमान उड़ाने की ड्यूटी से हटा दिया गया था। बता दें कि पाकिस्तान का प्लेन गिराने वाले अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।