G-20 की सफलता के लिए पश्चिम बंगाल में हुई पूजा आराधना, पीएम मोदी 10 सितंबर को ब्राजील को सौंपेंगे G-20 की अध्यक्षता

देश में 9 सितंबर और 10 सितंबर के बीच होने वाली g20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरे देशवासी काफी उत्सुक है जिस कारण विदेश में g20 के सफल कार्यक्रम को लेकर कई पूजा प्रार्थना भी कर रहे हैं।
G-20 की सफलता के लिए पश्चिम बंगाल में हुई पूजा आराधना, पीएम मोदी 10 सितंबर को ब्राजील को सौंपेंगे G-20 की अध्यक्षता
Published on
देश में 9 सितंबर और 10 सितंबर के बीच होने वाली g20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरे देशवासी काफी उत्सुक है जिस कारण विदेश में g20 के सफल कार्यक्रम को लेकर कई पूजा प्रार्थना भी कर रहे हैं। जी हां एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है जहां पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व आनंद बस ने की-20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रार्थना की है बता दे कि उन्होंने कहा है की भारत पूरी दुनिया को जी-20 के जरिए खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाने के अपने मिशन पर निकल पड़ा है कोलकाता में पश्चिम बंगाल के गवर्नर व आनंद बॉस ने आरती की जहां उन्होंने भारत की सफलता और पश्चिम बंगाल की सफलता के लिए प्रार्थना किया।
पीएम मोदी ब्राजील को सौंपेंगे के g20 की अध्यक्षता का पद
पूरे देश में आज g20 शिखर सम्मेलन को लेकर नेता अपने भाषण में देश की सफलता और विश्व गुरु कहलाने वाले भारत को सम्मानित कर रही है। बता दे की g20 समारोह एक ऐसा कार्यक्रम है जो भारत में पहली बार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे समारोह के आयोजन को भारतवासी पहली बार देख रहे हैं। इस बीच पूरी देश की जनता की आंखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है कि आखिरकार वह जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच क्या-क्या करने वाले हैं हाल ही में प्रधानमंत्री गुरुवार के दिन इंडोनेशिया से वापस दिल्ली लौटे थे इसके बाद उन्होंने जी-20 के मुद्दे पर काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के साथ मीटिंग की। भारत को पिछले साल दिसंबर के महीने में g20 की अध्यक्षता मिली थी। और अब 10 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता का पद ब्राजील को सौंपेंगे यानी की अबकी बार जी-20 समारोह की अध्यक्षता ब्राज़ील करेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com