लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

Top 20 News – 6 July : आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार ने पिछले पांच साल लगातार मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखा और आगे भी सरकार इस पर अंकुश बनाये रखेगी।

1. कर्नाटक : CONGRESS- JDS गठबंधन के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा
एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कर्नाटक की कांग्रेस-जद (एस) सरकार को एक और झटका देते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के 11 विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार अपने कार्यालय में नहीं थे, जब विधायक अपना इस्तीफा देने के लिए वहां गए थे। बाद में, कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 11 विधायकों ने उनके कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंपा है।
2. मानहानि के मामले में राहुल को पटना कोर्ट से मिली जमानत, कहा- मेरी लड़ाई संविधान बचाने की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले के सिलसिले में यहां की एक अदालत में पेश हुए। गांधी ने आरोप लगाया कि देश में जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उससे बदला लिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के गरीब, किसानों और श्रमिकों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं यहां उनके प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए आया हूं।’’
3. सरकार की मुद्रास्फीति पर नजर, नियंत्रण में रहेगी महंगाई : निर्मला सीतारमण
बजट में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और उपकर बढ़ने से महंगाई बढ़ने की आशंका के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार ने पिछले पांच साल लगातार मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रखा और आगे भी सरकार इस पर अंकुश बनाये रखेगी।
4. दुष्कर्म पीड़ित बालिका से अस्पताल में मिले CM केजरीवाल, 10 लाख रुपये देने का किया एलान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के उपनगर द्वारका में दुष्कर्म पीड़ित छह वर्ष की मासूम से मिलने सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। छह वर्ष की मासूम के साथ मंगलवार को द्वारका में फुसलाकर पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत गंभीर है और उसका सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है।
5. पेट्रोल और डीजल पर इस तरह उपकर बढ़ाए जाने से आम आदमी होगा प्रभावित : कांग्रेस MP
चेन्नई : कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर बनाने की सरकार की आकांक्षा के लिए कोई रोडमैप नहीं है।
6. देश 5 ट्रिलियन इकॉनमी कैसे पा सकता है हमने इसकी दिशा दिखाई है : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान का आगाज किया। उन्होंने टोल फ्री नम्बर से शुरू इस सदस्यता अभियान के दौरान पांच सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पांच ट्रिलियन इकॉनमी को देश कैसे पा सकता है, इसकी दिशा हमने तय कर दी है।
7. कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, बोले- राहुल की जगह लेने वाला कोई युवा हो
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि किसी युवा नेता को ही कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की जगह लेनी चाहिए, जो कि कांग्रेस को वापसी करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि दूरगामी सोच रखने वाला कोई युवा नेता ही राहुल के “दुर्भाग्यपूर्ण” इस्तीफे के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगा।
8. कोचिंग संस्थानों को लेकर दिग्विजय सिंह का निर्मला सीतारमण को पत्र
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कोचिंग संस्थानों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर लाने का अनुरोध करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। दिग्विजय सिंह ने अनुरोध किया है कि ऐसा करना बेरोजगार युवाओं के हित में एक बड़ा कदम होगा।
9. न्यू इंडिया है का गजट” है बजट-2019-20 : अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेश आम बजट ”न्यू इंडिया का गजट” है जो समाज के सभी तबकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है नकवी ने एक ब्लॉग में कहा, यह बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों और समाज के सभी तबकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है।
10. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की तेलंगाना में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार अपराह्न यहां शमशाबाद के पास एक समारोह में देशव्यापा पार्टी सदस्यता नामांकन कार्यक्रम शुरू किया। पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के अवसर पर उन्होंने रंगारेड्डी जिले में ममकदिपल्ली गांव में रंगानायकुला थंडा निवासी एक आदिवासी महिला सोनी नायक को पार्टी का सदस्यता कार्ड सौंपा।
11. बल्ला कांड: आकाश को नोटिस जारी होने से कैलाश विजयवर्गीय ने जताई अनभिज्ञता
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय को बहुचर्चित “क्रिकेट बल्ला पिटाई कांड” में पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस दिये जाने पर शनिवार को अनभिज्ञता जताई। मीडिया के सवाल पर कि आकाश विजयवर्गीय को पार्टी का नोटिस दिया गया है, इसपर विजयवर्गीय ने कहा, “मुझे तो अभी जानकारी नहीं है। मैं दिल्ली से आ रहा हूं, पर मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि हां उसे (आकाश विजयवर्गीय) कुछ दिया गया है।”.
12. बिहार : तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा RJD
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
13. PM मोदी वाराणसी में और शाह तेलंगाना में शनिवार को सदस्यता अभियान का करेंगे शुभारंभ
भाजपा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कल से पूरे देश में ‘‘संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019’’ आरंभ करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में तथा भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में शम्साबाद में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
14. आम जनता के हित में मजबूत नहीं, मजबूर सरकार चाहिए : मायावती
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि वर्षों से केन्द्र व राज्य में दोनों जगह बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद यूपी में थोड़ा भी आवश्यक सुधार नहीं हो पाने से यह स्पष्ट हो जाता है कि आम जनता के हित में मजबूत नहीं बल्कि मजबूर सरकार की जरूरत है।
15. हिट-ऐंड-रन केस मामले में RJ अंकित गुलाटी को किया गिरफ्तार, विडियो देख चला रहा था कार
हिट एंड रन मामले में पिछले सप्ताह लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एक कार्यकर्ता की मौत के मामले में पुलिस ने एक रेडियो जॉकी को गिरफ्तार किया है।
16. अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान के साथ वार्ता को बताया ‘सार्थक’, सैनिकों की वापसी से इनकार
एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि तालिबान के साथ हालिया दौर की वार्ता ‘‘बहुत सार्थक’’ रही है। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार किया कि वाशिंगटन ने अफगानिस्तान से अपने 14000 सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा निर्धारित करने की मांग पर बल दिया है । कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी वार्ताकार दल के एक दल ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका ने शांति समझौते के तहत 18 महीने में वापसी के लिए पेशकश नहीं की है।
17. अंतरिक्ष पर्यटन से पर्यावरण को खतरा नहीं : मैरी एलेन
नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री मैरी एलेन वेबर ने यहां कहा कि अंतरिक्ष पर्यटन से पर्यावरण को खतरा नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी पहले से ही पर्यावरण के अनुकूल प्रणोदन प्रणाली पर काम कर रही है। उन्होंने शुक्रवार को कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में अमेरिकी दूतावास में मीडिया को बताया, “कई सारी चीजें पर्यावरण को प्रभावित करती है और मुझे नहीं लगता कि हम हर साल इतनी अधिक अंतरिक्ष पर्यटन उड़ानें भर रहे हैं कि इसका पर्यावरण पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।”

18. दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप
दक्षिणी कैलिफोर्निया में शुक्रवार देर रात 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह पिछले दो दशकों में यहां आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। भूकंप के कारण लॉस एंजिलिस में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि किसी के हताहत होने या कोई अन्य बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है।
19. 20 साल के करियर का अंत करते हुए शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा
पाकिस्तान के सफल क्रिकेटर शोएब मलिक ने एकदिवसी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 43 वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। पाक टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद यह घोषणा करी है। अपने अंतिम विश्व कप 2019 के अंतिम मैच में पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 94 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर पायी और वल्र्ड कप से बाहर हो गई।
20. जीत से तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगा आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि जब टीम विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो गेंद से छेड़छाड़ के लिये 12 महीने का प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन शनिवार को होने वाला यह मैच निर्धारित करेगा कि वे तालिका में शीर्ष पर पहुंचते हैं या नहीं ताकि अंतिम चार में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ंत से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।