कोरोना महामारी के बीच एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर अपने आपत्तिजनक बयानों को लेकर योग गुरु रामदेव सोशल मीडिया पर हर जगह सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच योग गुरु रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अधिकारियों को गिरफ्तार करने की चुनौती देते दिखते हैं।
बता दें कि इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा था कि कोविड-19 के उपचार के लिए सरकार के प्रोटोकॉल को चुनौती देने और टीकाकरण पर कथित दुष्प्रचार वाला अभियान चलाने के लिए योगगुरु रामदेव पर तत्काल राजद्रोह के आरोपों के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल 40 सेकेंड के वीडियो में स्वामी रामदेव कहते दिखते हैं, 'खैर अरेस्ट तो उनका कोई बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को लेकिन एक शोर मचा रहे हैं कि अरेस्ट स्वामी रामदेव, कभी कुछ चला देते हैं कि अरेस्ट रामदेव, ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफ्तार रामदेव, चलाते रहे हैं चलाने दो। 'यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। हालांकि, हम इस वीडियो की सत्यता और संदर्भ की पुष्टि नहीं करते हैं।