Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी इनके शव बरामद नहीं हुए हैं। सेना का सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। सोपोर के इन इलाकों में एनकाउंटर जारी है। यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी।
कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी
कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बढ़ा दिया है। पिछले दिनों 2 आतंकवादी मारे गए। एक कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में और दूसरा बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगलों में और अब सेना ने सोपोर में भी 2 आतंकियों को मार गिराया है।
श्रमिक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में 7 लोगों की मौत
आतंकवादियों ने 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला कर सात लोगों की हत्या कर दी थी। 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने बारामूला जिले के गुलमर्ग के बोटापाथरी इलाके में सेना के वाहन पर हमला कर तीन सेना के जवानों और दो नागरिक कुलियों की हत्या कर दी थी। गगनगीर और गुलमर्ग की व्यापक रूप से निंदा की गई।
सुरक्षा बलों का आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी
सोपोर इलाका हमेशा से कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों का गढ़ रहा है। 1990 के बाद से कई आतंकवादी संगठनों ने यहां सक्रियता दिखाई है। हालांकि सुरक्षा बलों ने भी यहां आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को लगातार जारी रखा है। हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सोपोर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में मतदान कर यह संदेश दिया कि वे मुख्यधारा में लौटने के लिए तैयार हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।