Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर सेना के जवानों पर हुआ आंतकी हमला। जम्मू के कठुआ में स्थित बिलावर के धड़नोता इलाके में घात लगाए आंतकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए जबकि 5 घायल हो गए हैं। घटना के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह 2 महीने में सेना के वाहन पर दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे और 4 अन्य जवान घायल हो गए थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं।
वहीं, दो दिन में यह सेना पर दूसरा हमला है। रविवार (7 जुलाई) की सुबह आतंकियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में एक आर्मी कैंप पर हमला किया था। इसमें एक जवान घायल हो गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए। सेना और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।